सम्मेद शिखरजी को पर्यटन नही  तीर्थ स्थल घोषित किया जाए, अन्यथा आंदोलन

सकल जैन समाज ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी

जालना:  झारखण्ड सरकार द्वारा जैन धर्म के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के कारण सोमवार (19) को सकल जैन समाज के नागरिकों ने जालना  जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को पत्र भेजा.  उक्त फैसले को रद्द करते हुए  इस पवित्र स्थान को जैनियों का तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की. 

       जिलाधिकारी को दिये गये बयान में कहा गया है कि सम्मेद शिखरजी जैन समाज का सर्वोच्च स्थान है और यही मोक्ष भूमि है. सरकार द्वारा इस पवित्र भूमि को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद से इस स्थान की पवित्रता खतरे में आ गई है. शिखर पर 28 किमी की चढ़ाई जैन समुदाय द्वारा पैदल की जाती है. जैन धर्म के कुल 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकर इस पवित्र स्थान से मोक्ष मार्ग गए हैं. इसलिए, सम्मेद शिखरजी पूरे देश में जैन समाज के लिए एक बहुत ही पवित्र धार्मिक स्थान है. जैन भक्त शुद्ध वस्त्र पहनकर रात 1 बजे दर्शन के लिए नंगे पैर चलते हैं. 

पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के बाद  पर्यटक युगल के साथ जूते-चप्पल पहनकर जाएंगे. कोल्ड ड्रिंक, पीने के पानी की बोतल कहीं भी फेंकी जाएगी. किसी भी तरह का बंधन नहीं होने के कारण वे शराब पीएंगे, मांस खाएंगे, सरकार शिखर मार्ग पर होटल, आवास, वाणिज्यिक दुकानों की अनुमति देगी, परिणामस्वरूप देर रात तक पर्यटकों का आना-जाना लगा रहेगा. पूरा जैन समाज इस बात पर तीव्र रोष व्यक्त कर रहा है कि इन पर्यटकों के कारण इस स्थान की पवित्रता खतरे में पड़ जाएगी.

       यह भी बताया गया की  जैन समुदाय भले ही अल्पसंख्यक है, लेकिन यह सरकार को बड़ी मात्रा में कर चुकाता है. चेतावनी दी गई है कि पूरे जैन समाज की भावनाओं को आहत करने का जो निर्णय लिया गया है उसे केंद्र सरकार तत्काल रद्द करें तथा पर्यटन स्थल नहीं बल्कि पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करें. अन्यथा देश भर में जैन समाज की ओर से आंदोलन किया जाएगा.  

फोटो: सकल जैन समाज की ओर से जालना जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

ज्ञापन पर संजय लव्हाडे, एड ऋषभचंद्र माद्रप, महेंद्र सावजी, माणिकचंद कासलीवाल, अनूप डोणगावकर, योगेश पाटनी, सुदेश सकलेचा, मनोज मोदी, प्रमोद देसरडा, शिखर चंद लोहाडे, प्रवीण पहाड़े, सुभाष वायकोस, चेतन वायकोस, भरत परितकर, प्रीतम वायकोस, निखिल जैन- नेवे, अनिकेत जामदार, अकलंक मिश्रीकोटकर, संजय लुणावत, प्रकाश सुराणा, चेतन देसरडा, जय कोटेचा, नरेंद्र सावजी, जितेंद्र माहोरे, सचिन कुरकुटे, प्रभाकर ठोले, संजय ढोले, सुधाकर खुले  आदि के नाम है.