
मानवाधिकार कार्यों को लेकर अजीम पाशा का प्रशासन ने किया सम्मान
* अंबड उपविभागीय अधिकारी ने किया सम्मानित

जालना: मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर विशेषकर इस वर्ष संविधान दिन से लगाकर मानवाधिकार दिन तक के एक पखवाड़े भर जिले अंबड शहर में बंधुता अभियान चलाकर आपसी भाईचारा बढ़ाने का काम करने वाले एमपीजे के राज्य सदस्य अजीम पाशा को आज अंबड में उपविभागीय अधिकारी स्वप्नील कापडणीस ने विशेष रूप से ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
इस समय उपविभागीय अधिकारी स्वप्निल कापडणीस ने कहा कि मानवाधिकार को लेकर आज देश में जो काम एमपीजे कर रहा है तथा जो बंधुता अभियान संगठन ने चलाया है उससे लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ाने में मदद मिल रही है. इस तरह के अभियान वास्तव में प्रशासन के लिए बेहद जरुरी भी है. हर धर्म में इंसानियत के धर्म को सबसे पहले माना गया है. एमपीजे ने जो काम अंबड में किया है वो सराहनीय है.
इस समय अजीम पाशा ने सम्मान के जवाब में कहा की संविधान ने हमें बंधुता की जो परिभाषा बताई है उसके अनुसार देश के हर एक नागरिक के चेहरे पर खुशी होना जरूरी है. जब तक संविधान द्वारा बताई गई बंधुता देश में दिखाई नहीं देगी तब तक एमपीजे का अभियान चलता रहेगा.
इस कार्यक्रम में तारेख शाह, शाहेद फारुखी, जफर खान, बाबा पठाण, अस्लम खान, आसिफ शेख, असद खान, सोहेल पठान, संतोष परदेसी, अजहर शेख, दाई शेख आदि उपस्थित थे.
* अंबड एमपीजे की पूरी टीम को भी दिए गए प्रमाणपत्र

इस समय उपविभागीय अधिकारी ने अंबड में एमपीजे के काम को सक्रिय रूप से करने तथा समाज में एकता का संदेश देने के चलते एमपीजे की टीम के सदस्यों को भी प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किए.