
समृद्धि हाईवे पर सात दिन में 30 दुर्घटनाएं, अलग-अलग 65 घटनाओं में वन्यजीव भी घायल हुए
समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। समृद्धि पर हाईवे के उद्घाटन के बाद इस रोड को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है.
हालांकि, यह हाईवे लगातार हादसों की वजह से सुर्खियों में आया है। क्योंकि पिछले सात दिनों में समृद्धि हाईवे पर कम से कम 30 हादसे हो चुके हैं। अलग-अलग 65 घटनाओं में वन्यजीव भी घायल हुए हैं।
शिंदे-फडणवीस सरकार ने समृद्धि राजमार्ग का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया और प्रधानमंत्री मोदी ने शक्ति प्रदर्शन किया। लेकिन इस सड़क के खुलते ही इस पर हादसे चिंता का विषय बन गए हैं। समृद्धि हाईवे पर स्पीड लिमिट 120 तक दी गई है। वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिरडी और नागपुर के बीच अब तक 30 हादसे हो चुके हैं। अलग-अलग 65 घटनाओं में वन्यजीव भी घायल हुए हैं। वाहनों की चपेट में आने से अधिकतर वन्यप्राणियों की भी जान जा चुकी है। इसलिए इस हाईवे पर जंगली जानवरों की आवाजाही को लेकर फैसला लेने की जरूरत है।

नागपुर जिले में टोल रोड के पास दो कारों की भिड़ंत, हादसे में कार चकनाचूर
जालना जिले के सोम्ठाणे के पास कार लोहे के खंभे से जा टकराई।
पिंपरीमाली (जिला बुलढाणा) में डिवाइडर के गड्ढे में ट्रक पलटने से हादसा.
वाशिम के केंवड़ में गैस सिलेंडर ले जा रहा ट्रक पलट गया।
औरंगाबाद जिले के घईगांव शिवार में चलती कार में अचानक आग लग गई।
अमरावती जिले के धामनगांव में कार का टायर फटने से हादसा हो गया.
सिंदखेड़ाराजा तालुका में एक कार दुर्घटना में एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए।
जालना में निधौना इंटरचेंज के पास ट्रक पलटने से हादसा हो गया।
मोटरसाइकिल की सवार
समृद्धि राजमार्ग पर दोपहिया वाहनों की अनुमति नहीं है। बड़े वाहनों की गति अधिक होने के कारण इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों की सवारी प्रतिबंधित है। हालांकि इसके बावजूद कई जगहों पर बाइक सवारों को इस हाईवे पर सफर करते देखा जा सकता है। इससे हादसे की आशंका जताई जा रही है। ऐसी भी शिकायतें हैं कि बाइक के अचानक सामने आ जाने पर रफ्तार पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है।
