जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्राथमिक उपचार कार्यशाला का समापन

जालना: जालना भारत स्काउट एंड गाइड जिला कार्यालय और जिला परिषद शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान से जिलाधिकारी डॉ विजय राठौड़ की सूचना पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रथम उपचार कार्यशाला का आयोजन रेल्वे स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद मल्टीपर्पज स्कूल में संपन्न किया गया था. माध्यमिक शिक्षाधिकारी मंगलताई धुपे और प्राथमिक जिलाधिकारी कैलास दातखील के मार्गदर्शन में उपक्रम संपन्न हुआ.  

       इस अवसर पर उपस्थित सभी स्काउट गाइड शिक्षकों को प्राथमिक उपचार, प्राथमिक चिकित्सा पेटी, विभिन्न प्रकार की पट्टियां, विभिन्न प्रकार के अस्थाई स्ट्रेचर, कट, जलन, खरोंच, कीड़े के काटने, नकसीर, स्ट्रोक, सिर में आघात, रक्तस्राव, कमजोरी, दिल का दौरा,  विषाक्तता, फेफड़े, हृदय की देखभाल, कृत्रिम श्वसन (सीपीआर) के संबंध में किए जाने वाले प्रथोमचार को लेकर विस्तृत रुप से जानकारी दी गई. 

संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ बलीराम बागल, जिला सरकारी अस्पताल के  डॉ.संतोष जायभाये, डॉ संदीप गोरे, मधुकर घोडके, निलेश श्रीसुंदर ने जरुरी जानकारी देकर प्रत्यक्ष रूप से प्रथमोपचार करके दिखाया.  

फोटो: जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्राथमिक उपचार कार्यशाला संपन्न हुई.

डॉ बलीराम बागल ने कहा की आज के इस दौर में सभी को प्रथमोपचार की जानकारी होना समय की मांग है. उन्होंने स्काउट और गाइड शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि इसकी जानकारी हर किसी को उपलब्ध हो इस दिशा में कोशिश की जाए.  

कार्यशाला के समापन अवसर पर बोलते हुए प्रथामिक विभाग शिक्षाधिकारी कैलाश दातखिले ने कहा की  जिलाधिकारी डॉ. विजय राठौड़ के निदेर्शानुसार एवं उनके मार्गदर्शन में जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड शिक्षक के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाये तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को प्राथमिक उपचार का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाय. उचित प्रचार-प्रसार एवं फोटो व वीडियो सहित रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर स्काउट गाइड विभाग को भिजवाई जाए.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपशिक्षाधिकारी बीआर खरात, केंद्रप्रमुख  जेठेवाड, मुख्याध्यापक उद्धवराव मस्के, विभाग प्रभारी  प्रिया आधाने , मधुकर घोडके, व्हीबी गायकवाड,  अख्तर जहाँ कुरैशी, विनोद चौबे आदि उपस्थित थे. 

कार्यशाला में जिले भर के कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के स्कूलों और कॉलेजों के 170 से अधिक स्काउट गाइड शिक्षक उपस्थित थे.

कार्यशाला को सफल बनाने के लिए निलेश श्रीसुंदर, रमेश भागवत, व्ही बी पाटील, अब्दुल हकीम पटेल, प्रशांत कुमार हरकल, राजू वाहुलकर, आकाश ठोके, शिध्दोधन ससाने, संग्राम तोगरे ने परिश्रम किया. सूत्रसंचालन केएल पवार ने किया तथा आभार सोनिया शिरसाट ने माना. 

कार्यालयीन कर्मचारी रमेश वारे, साईनाथ ठकूरवार, नंदू आडे, राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट शेख शफी तथा  सुरेखा प्राथमिक शाला के स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.