
अल्पसंख्यकों को अधिकार दिलाने वाले हुए सम्मानित
* भाषाई अल्पसंख्यक बहुउद्देशीय संगठन का उपक्रम
जालना: अल्पसंख्यांक समाज के विकास तथा उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए विशेष कार्य करने वालों का रविवार को अल्पसंख्यांक दिन के उपलक्ष्य में विशेष रूप से सम्मान किया गया. भाषाई अल्पसंख्यक बहुउद्देशीय संगठन द्वारा समारोह का आयोजन किया गया था.
इस समारोह में जिन लोगों का सम्मान किया गया उनमें ज्येष्ठ वकील गंगाभीषण लाहोटी, उद्योजक काश्मिरी लाल अग्रवाल, जैन श्रावक संघ के पूर्व संघपती मिठालाल सकलेचा, सिंधी समाज के समाजसेवी नारायणदास थारानी, रेल्वे संघर्ष समिति के अध्यक्ष व अहीर गवली समाज के ज्येष्ठ नेता गणेशलाल चौधरी, ज्येष्ठ साहित्यिक कमलकिशोर शर्मा का समावेश है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश धानवाला ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में कार्याध्यक्ष डॉ गौतमचंद रुणवाल उपस्थित थे.
इस समय ओमप्रकाश धानवाल ने संगठन के उद्देश्य तथा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों को लेकर जानकारी दी.
इस अवसर पर भाषाई अल्पसंख्यक संगठन के सचिव अशोक हुरगट, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार भक्कड, सुखदेव बजाज, रामकुंवर अग्रवाल, किशोर गुप्ता, रामदेव श्रोत्रिय, अशोक मिश्रा, रवींद्र फुलभाटी, इंदरचंद गादिया, सुभाष देविदान, प्रवीण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मण पोपट, फुलचंद भक्कड, गजराज बाठीया, बाबुराव व्यवहारे, रमेशचंद्र अग्रवाल, ब्रिजमोहन देविदान, दीपक भुरेवाल, नंदू जांगडे, नेमीचंद रुणवाल, विजयकुमार बगडिया, सतीश बगडिया, नरेंद्र मोदी, कन्हैयालाल चावला, पूर्व नगराध्यक्ष अशोक सहानी, मनोहरलाल गेही, एड सिताराम धन्नावत, एड नवलचंद जैन, कमल गोयल के साथ ही अल्पसंख्यांक समाज के नागरिक उपस्थित थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेंद्रकुमार भक्कड ने परिश्रम किया. सूत्रसंचालन अशोक हुरगट ने किया तथा आभार इंदरचंद गादिया ने माना.