
चुनावी ड्यूटी से नदारद दो शिक्षकों पर मामला दर्ज
* मंठा तहसील ग्राम पंचायत चुनाव
जालना: ग्राम पंचायत चुनावों में चुनाव ड्यूटी से नदारद दो शिक्षकों के विरुद्ध मंठा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंठा तहसील कार्यालय में ग्राम पंचायत चुनावों की ड्यूटी पर शिक्षकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया के तहत शनिवार को अधिग्रहित शिक्षकों और कर्मचारियों को शनिवार को मंठा तहसील कार्यालय में बुलाया गया था. लेकिन जिप प्राथमिक पाठशाला पांगरी के शिक्षक केएस दडस तथा जिप पाठशाला जयपुर के शिक्षक केएस इंगले दोनों भी बिना पूर्व सूचना दिए जानबूझकर अनुपस्थित रहे.
इन शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण चुनावी प्रक्रिया में बाधा निर्माण हुई. इस मामले में नायब तहसीलदार संजय शिंदे की फरियाद पर दोनों शिक्षकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक शिंदे कर रहे है.
