मासूम का लिंग पकड़कर जबरन पेशाब कराने की घटना का हो रहा विरोध

* विधायक कुचे सहित भाजपा कार्यकर्ताओं पर चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग

कांग्रेस सेवादल के जिला कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक ने मंत्रालय स्थित महिला व बालकल्याण विभाग की महासचिव को ज्ञापन भेजा

जालना: जिले के बदनापुर में शनिवार को विधायक नारायण कुचे की उपस्थिति में हुए आंदोलन में चार-पांच वर्षीय मासूम बालक के पैंट उतारकर उसका लिंग हाथ में पकड कर उसे जबरन पेशाब करवाने वालों के विरुद्ध चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग कांग्रेस सेवादल के जिला कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक ने मंत्रालय स्थित महिला व बालकल्याण विभाग की महासचिव को ज्ञापन भेजकर की है.

इस संदर्भ में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है की १७ दिसंबर को भाजपा द्वारा पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के विरोध में आंदोलन किया गया. इस समय भुट्टो के पुतले पर एक चार- पांच वर्षीय बालक को पेशाब करने के लिए कहा गया तथा कार्यकर्ताओं ने बालक की पैंट निकाली तथा उसका लिंग हाथ में पकडकर हिलाते हुए उसे पेशाब करने के लिए मजबूर किया गया. विनायक कुचे के सामने ये सब किया गया. इसलिए आंदोलनकारियों पर चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाए. 

अब्दुल रफिक ने कहा की पाकिस्तान के बिलावल भुट्टे के बयान का पूरा विश्व विरोध कर रहा है. पाकिस्तान के विरोध में पूरा देश एकजुट है तथा जगह जगह पर आंदोलन कर बिलावल भुट्टो की प्रतिमा जलाई भी गई. लेकिन विरोध प्रदर्शन की जो घटना बदनापुर में घटी वो इनसानियत को शर्मसार करने वाली है. 

कार्यकर्ताओं को यदि भुट्टो के पुतले पर पेशाब ही डालना था तो ये काम वे स्वयं भी कर सकते थे. इसके लिए एक मासूम को नंगा करने तथा उसका लिंग हाथ में पकड कर उसे जबरन पेशाब करवाने की क्या जरूरत थी. इतना ही नही इस बालक की नंगी अवस्था में ही व्हिडियों भी बनाए गए तथा फोटो भी निकाले गए जो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए. भारत एक सभ्य देश है तथा यहां के लोग हमेशा भारतीय संस्कृति का सम्मान करते है. विरोध प्रर्दन करने के लिए भारतीय संस्कृति को शर्मसार करने की जो घटना बदनापुर में घटी है उसे सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. इसलिए संबंधीतों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए.   ज्ञापन की प्रति महिला व बालकल्याण आयुक्त और जालना जिलाधिकारी को भी दी गई.