कोठारी इंटरनेशनल ड्रीम स्कूल में  नवरस 2022  वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न

* नवरस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मनमोह लिया

* रोबोटिक्स और कम्प्युटर सायन्स प्रात्यक्षिक 

स्कूल के अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी के जन्मदिन का उत्सव भी मनाया गया.

जालना: कोठारी इंटरनेशनल ड्रीम स्कूल में १६ दिसंबर की शाम को नवरस २०२२ वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी के साथ ही प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व पालक मंत्री विधायक बबनराव लोणीकर, पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर आंबेकर, पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेश राऊत, भाजपा के भास्कर दानवे, स्कूल के सचिव प्रसन्ना कोठारी, मैनेजिंग डायरेक्टर तृप्ती कोठारी स्कूल एडवाइजरी कमेटी के बीवाय कुलकर्णी, डॉ राजकुमार सचदेव, रितेश मंत्री, सतीश पंच, अर्जुन गेही, डॉ प्रदिप हुस, रविंद्र दुरे, चैनराज सकलेचा, विजय बगडिया, डॉ सुजाता नानावटी, डॉ नेहा पाटणी, पिंकी लड्डा, डॉ दिया देवड़ा, चव्हाण मैडम, छाया कोठारी, कर्नावट मैडम आदि उपस्थित थे.  

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. इस समय मेहमानों का स्वागत किया गया. स्कूल के अध्यक्ष विनय कुमार कोठारी के हाथों केक काटकर जन्मदिन का उत्सव भी इस समय मनाया गया. इस समय विधायक लोणीकर ने विनय कुमार कोठारी का विशेष रूप से सम्मान किया. 

इस समय विधायक लोणीकरने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की विनय कोठारी हरफनमौला शख्सियत है जो हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में भी विकास की संभावनाएं तलाशते है. उनके जीवन के इतने पहलू है की हर पहलू पर आज के युवाओं को कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा. 

इस समय शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर आंबेकर ने इंग्लिश स्कूल को न केवल शुरू करने बल्कि स्कूल को दशकों पुराने प्रस्थापित इंग्लिश स्कूलों की कतार में सबसे आगे खडा करने के  विनय कुमार कोठारी के जूनून की सराहना की तथा शुभकामनाएं दी. 

फोटो: कोठारी इंटरनेशनल ड्रीम स्कूल में  नवरस 2022  वार्षिक स्नेह सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ इस  समय जन्मदिन के उपलक्ष्य में विनयकोठारी का विशेष रुप से स्वागत किया गया.

इस समय विनय कुमार कोठारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढाई बोझ ना लगे बल्कि हंसते खेलते हुए वे शिक्षा के मूल मंत्रों को कैसे आत्मसात कर सकते है इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भविष्य में ये विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में जाए वहां सफलता के परचम लहराते रहे. स्कूल द्वारा भविष्य में चलायी जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी इस समय विनय कुमार कोठारी ने अभिभावकों को दी. 

* नवरस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मनमोह लिया

इसके उपरांत नवरस पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी कला का नमूना सभी के सामने रखा. इस समय सुशांत पाजगे के मार्गदर्शन में स्कूल के बैंड पथक ने वातावरण में नया उत्साह भर दिया था. राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया.

* रोबोटिक्स और कम्प्युटर सायन्स प्रात्यक्षिक 

समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अभिभावकों के सामने रोबोटिक्स और कम्प्यूटर साइंस से जुड़े प्रयोग किए तथा यह बता दिया की विज्ञान के इस युग  में  हर तरह की स्पर्धा के लिए वे पूरी तरह तैयार है.

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन तुकाराम मार्कंडेय के साथ ही विद्यार्थी शिफा, सना, श्रावणी, भक्ति और शिवम ने खूबसूरत अंदाज में  किया.  मुख्याध्यापक श्यामसुंदर कोली ने आभार माना. समारोह को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने परिश्रम किया.