कमलबाबू झुनझुनवाला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

अलहाज असद बाबा मेमोरियल जीवन गौरव पुरस्कार

जालना: औद्योगिक और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के चलते हर वर्ष राज्य स्तर पर दिया जाने वाला अलहाज असद बाबा मेमोरियल जीवन गौरव पुरस्कार इस बार जालना के उद्योगपति  उद्योगपति और समाजसेवी कमलबाबू झुनझुनवाला को प्रदान किया गया. यह पुरस्कार  सिंदखेड राजा स्थित हजरत  हजरत गौस ए आझम दस्तगीर बाबा बहुउद्देशीय संस्था और असनाज हेल्थकेअर एजुकेशन अ‍ॅण्ड रिसर्च फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वावधान से दिया गया.  

      हजरत दस्तगीर बाबा के 42 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार  15 दिसंबर को  रोजी सिंदखेड राजा में   अलहाज असद बाबा की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में  कमलबाबू झुनझुनवाला को कोरिया कॉन्सलेट जनरल हयुन्डो हॉंग, सिने अभिनेता राहुल वोहरा, सिने अभिनेत्री अर्चना शर्मा, जेजे हॉस्पिटल मुंबई के डॉ पटेल, डॉ अमजद खान पठान के हाथों  जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

कमल बाबू चालीस साल पहले स्थापित विश्वविख्यात सफल सीड्स एंड बायोटेक लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल में बीटेक की डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने सफल बीज और बायोटेक के माध्यम से सब्जियों के साथ-साथ कपास, मक्का, चावल और गेहूं की विभिन्न किस्मों को संशोधित और विकसित किया है. 1996 से, वह लायंस क्लब से जुडकर विविध सेवाभावी उपक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रहे है.  लायंस के प्रांतीय स्तर पर विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.वह जालना सहकारी औद्योगिक एस्टेट के निदेशक रह चुके हैं. सामाजिक कार्यों में  वे हमेशा अग्रणी रहते हैं.  पिछले साल गर्मी में उन्होंने लायंस क्लब के माध्यम से एक महीने तक टैंकर से झोपडपट्टी इलाकों में पानी पहुंचाने की पहल की थी. उन्हें अग्रवाल समाज द्वारा अग्रश्री पुरस्कार और जालना मारवाड़ी युवा मंच  द्वारा जालना भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.  इन सब उपलब्धियों के चलते उन्हें जीवन गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर गणमान्य लोगों ने कमल बाबू झुनझुनवाला के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि कमल बाबू एक प्रसिद्ध उद्योगपति और एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं, और सामाजिक क्षेत्र में उनका कार्य अद्वितीय और गौरवशाली है. 

इस अवसर  विजय दाड,  मीनाक्षी दाड,  संगीता रुणवाल,  सरोज करवा,  बाला प्रसाद भक्कड,  राजेश देविदान,  विजय गिनोडीया,  विनोद पवार,   राजेश लुणिया आदि उपस्थित थे.

फोटो: उद्योगपति और समाजसेवी कमलबाबू झुनझुनवाला को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.