
पुलिस अधीक्षक के हाथों ‘दौड़ लगा पहचान बना’ पोस्टर का लोकार्पण
* फॅब रनर्स ग्रुप का उपक्रम
जालना: जालना में फॅब रनर्स ग्रुप द्वारा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति के लिए से मैराथन जैसे उपक्रम चलाए जाते है. लोगों में दौड़ और स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति हो इस उद्देश्य से पोस्टर बनाए गए है. दौड़ लगा पहचान बना पोस्ट का विमोचन पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के हाथों किया गया.
इस अवसर पर फॅब रनर्स ग्रुप के पदाधिकारी अशोक राठी, विष्णु पाटेकर, डॉ दिलीप दिवटे, धर्मेश उजवणे, अजय सिंगला, संजय काबरा, काशिनाथ मोरे, बलराज शिराले, कैलास जाधव, भास्कर पवार, मनोज कुमकर, संजय अंपालकर, ईश्वर बिल्होरे आदि उपस्थित थे.
