
पोद्दार स्कूल में परिवहन विभाग की बैठक संपन्न
जालना: पोदार इंटरनेशनल स्कूल में उपप्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य अभिजीत दिवे ने की.
इस समय स्कूल बसों की सुरक्षा के इंतेजाम तथा विद्यार्थियों की यातायात व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा कर जरुरी निर्णय लिए गए.
बैठक में सहायक उप प्रादेशिक अधिकारी प्रियंका छडीदार, सायक उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डीएस जाधव, पुलिस निरीक्षक रमेश जायभाय, उपनिरीक्षक आरआर वाघ, यातायात शाखा पुलिस निरीक्षक जीएस शिंदे, स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी आनंद मिश्रा, स्कूल के प्रादेशिक यातायात व्यवस्थापक अमोल मोरे, जंबो किड्स की मुख्याध्यापिका जयश्री शाह, पीटीए की सदस्य विभावरी तकत, स्कूल के ट्रांसपोर्ट अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा आदि उपस्थिति.
