
रेयान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव संपन्न
जालना: स्थानीय रेयान इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक क्रिडा महोत्सव १६ दिसंबर को उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस हेलदी फीट योग कल्ब की योगा शिक्षिका उमा जिंदल और लबधी ग्रुप की दिपाली सुराणा विशेष रूप से उपस्थित थी.
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से की गई. इस समय मुख्य अतिथियों के हाथों खेल महोत्सव का प्रारंभ किया गया.
क्रीडा महोत्सव के तहत विद्यार्थियों ने दौड . सायक्लिंग, स्लो सायकलिंग, सहित विविध खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित किया. इस दौरान ड्रिल, कराटे का भी प्रदर्शन किया गया. विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सभी सफल विद्यार्थी खिलाडियों का अभिनंदन स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक सहित मुख्याध्यापिका, शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद ने किया.
