
यग्नेश भुरेवाल को सिल्वर मेडल
जालना: फील्ड आर्चरी एसोसिएशन आफ महाराष्ट्र और सांगली के लक्ष्यभेद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित 12 वी राज्य स्तरीय फिल्ड आर्चरी स्पर्धा में जालना के यग्नेश कपील भुरेवाल ने राज्य स्तरीय सिल्वर मेडल हासिल किया.
यग्नेश भुरेवाल की इस सफलता पर उसका अभिनंदन डॉ हेमंत वर्मा संजय भरतीया, मयुर अग्रवाल, रवि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, महेश कोलेश्वर सहित अन्य ने किया.
