दस्तावेज अपडेट के लिए दो दिवसीय शिविर

* अग्रयुक मिलन ग्रुप का उपक्रम

जालना: अग्रयुग मिलन ग्रुप द्वारा अग्रवाल समाज के नागरिकों के विविध सरकारी दस्तावेजों में जरूरी अपडेट करने के उद्देश्य से दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. 

१७ और १८ दिसंबर शनिवार और रविवार को सुबह ९ बजे से शाम ४ बजे तक गोकुल लॉन्स गैलेक्सी होटल में शिविर का आयोजन किया गया है.  

१७ दिसंबर के शिविर में सभी सरकारी दस्तावेज नए से बनाने या उसमें दुरुस्ती की सुविधा होगी. जिसमें  आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जीरो बैलेंस अकाउंट जैसी सुविधा होगी.

जबकि १८ दिसंबर के शिविर में  मुफ्त मेडिकल कैंप होगा जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे.

इन दोनों शिविर का लाभ उठाने का आह्वान  शुभम अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्री अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, धीरज अग्रवाल के साथ ही  अग्रयुग मिलन ग्रुप के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा किया गया है.