वक्फ संस्थाओं के मुतवल्लियों की नियुक्ति को मिली मंजूरी

* जालना के अमजद फारुखी ने उठाया था मामला

* वर्ष २०१६ से प्रलंबित थे कई प्रकरण

जालना: नागपूर में ११ दिसंबर को संपन्न हुई वक्फ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में कई सालों के बाद कई बड़े निर्णय लिए गए. इसके तहत वक्फ संस्थान की नियुक्ति के मामले को भी हल करते हुए ६५ मुतवल्लियों की नियमानुसार नियुक्ति कर दी गई है. जालना स्थित घनसावंगी तहसील के राजनी के जामा मस्जिद व ईदगाह के मुतवली  तथा ऑल इंडिया मुतवली इनामदार  ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अमजद फौरुखी ने मांग उठायी थी. जिसे मंजूरी दे दी गई. 

* ६५ मुतवल्लियों की नियुक्ति के साथ ही १६९ कर्मचारियों की पदभरती का प्रस्ताव पारित

गौरतलब है की अमजद फारुखी  ने वक्फ बोर्ड में मुतवल्लियों और कर्मचारी नियुक्ति नहीं होने के कारण वक्फ को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया था. नागपुर में संपन्न हुई बैठक में मुतवल्लियों की नियुक्ति करने के साथ ही १६९ कर्मचारियों की पदभरती का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसी के साथ राज्य की २०२ वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के प्रस्ताव को भी मान्यता दे दी गई.

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष विधायक डॉ वजाहत मिर्झा के साथ ही बोर्ड के सदस्य बीड के समीर गुलाम नबी काझी ने बैठक में साफ कहा की वक्फ के संबंध में जितने भी मामले प्रलंबित है उसे हल कर दिया जाएगा तथा वक्फ को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  

* राज्य के प्रत्येक जिले में बोर्ड द्वारा होगा शिविरों का आयोजन

इस बैठक में जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है उसमें से एक यह भी है की अब राज्य के प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड द्वारा शिविरों का आयोजन होगा. जिससे वक्फ संबंधी शिकायतों का निराकरण आन द स्पॉट कर दिया जाएगा. इन शिविरों में वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारी सदस्य तथा अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इन शिविरों की तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी. 

* ऑनलाइन डेमो से भविष्य की योजनाओं की भी दी गई जानकारी

नागपुर की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में सेंट्रल वक्फ काउंसिल के सचिव शादान जेब खान तथा तफसीर अहमद ने महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की जमीनों, भविष्य में वक्फ संपत्ति के संरक्षण और विकास को लेकर ऑनलाइन डेमो भी प्रस्तुत किया.  यदि नियोजन सही तरीके से लागू किए जाने है तो निश्चित रूप से वक्फ संपत्तियों पर विकास कामों का नया दौर शुरू होगा. 

* वक्फ के कामकाज में पारदर्शिता लाने की दिशा में बैठक में लिए गए निर्णय महत्वपूर्ण – मुतवली अमजद फारुखी

जालना के मुतवली अमजद फारुखी ने कहा कि नागपुर की बैठक में जो निर्णय लिए गए उससे वक्फ बोर्ड के भविष्य के कामकाम में पारदर्शिता आने के संकेत मिल रहे है. बैठक में जो निर्णय लिए गए है उनमें पद भरती,  नियम 36 के तहत संपत्ति का रजिस्ट्रेशन, विविध १७ प्रस्तावों को मंजूरी देने के साथ ही कुल ४० प्रकरणों को लेकर चर्चा कर जरूरी निर्णय लिए गए है.  इस सब से भविष्य में वक्फ को काफी लाभ मिलेगा.

* नागपुर में संपन्न हुई बैठक में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष विधायक डॉ वजाहत मिर्झा के साथ ही सांसद  फौजिया खान, हसनैन शाकेर, डॉ. मुदस्सिर लांबे, मौलाना हाफिज अथर अली, समीर गुलाम नबी काझी, वक्फ बोर्ड के मुख्याधिकारी जुनैद सैयद आदि उपस्थित थे.   

अमजद फारुखी.