
रोटरी कल्ब ऑफ जालना द्वारा एयरोमॉडलिंग शोएयरोमॉडलिंग शो
* जालना के विद्यार्थी उठाएंगे एयरोमॉडलिंग शो का लुत्फ
*तारामंडल, ऑगस्टा फाउंडेशन की विज्ञान प्रयोगशाला, 3 डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स उपक्रम भी
* रोटरी कल्ब ऑफ जालना का उपक्रम

जालना: रोटरी क्लब ऑफ जालना विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण निर्माण कर उनकी जिज्ञासा प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न उपक्रम चलाता है. जालना में आयोजित एक्सपो में इस बार विद्यार्थियों के लिए एयर मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया है. जिसके तहत भारतीय वायुसेना के आधुनिक मिग, सुखोई, मिराज आदि विमानों की प्रतिकृतियां आसमान में उड़ाई जाएंगी तथा विद्यार्थियों को इनकी विमानों की तकनीक को लेकर मार्गदर्शन किया जाएगा.
जालना शहर के नया मोंढा रोड पर स्थित श्री हरि नगर के सोनी रेजिडेंसी क्षेत्र में 21 से 23 दिसंबर तक चलने वाले जालना रोटरी एक्सपो में रोटरी क्लब आॅफ जालना सेंट्रल द्वारा 22 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक जिले के आठवीं से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया. इसके लिए छात्रों को फ्री पास दिए जाएंगे।. संबंधित विद्यालयों से अनुरोध किया गया है कि 18 दिसंबर तक विद्यार्थियों व शिक्षकों की संख्या की जानकारी कल्ब को उपलब्ध करवाए.

एयरो मॉडलिंग शो में भारतीय वायुसेना के आधुनिक मिग, सुखोई, मिराज आदि विमानों की प्रतिकृतियां आसमान में उड़ाई जाएंगी और मार्गदर्शन किया जाएगा. साथ ही छात्रों को एक्सपो में स्टॉल देखने के लिए फ्री टिकट की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें स्वचालित वाहन, रोबोट और रॉकेट, नवीन उपकरण और उत्पाद, तारामंडल, ऑगस्टा फाउंडेशन की विज्ञान प्रयोगशाला, 3 डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स को देखने का सुनहरा अवसर विद्यार्थियों को मिलेगा.

अधिक जानकारी के लिए परेश रायठठा 9860505050, उमेश बजाज 9925029999, सचिन लोहिया 9422226654, राजेंद्र मानधना 9373615304 से संपर्क करने का आह्वान रोटरी क्लब आॅफ जालना सेंट्रल के अध्यक्ष गिरीश गिंदोडिया, डॉ आशुतोष सोनी ने किया है.