तेलंगाना की टीम ने जीता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर टूर्नामेंट

जालना: जालना शहर के आजाद मैदान पर सप्ताह भर चले पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिलचस्प रहा. कलीम ११ तेलंगाना की टीम ने शेकप बीड को पराजित कर मुकाबला अपने नाम किया.

शहर के आजाद मैदान पर लायमर ग्रुप द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र और तेलंगाना की १६ टीमों ने भाग लिया था. फायनल मुकाबला रविवार को कलीम ११ तेलंगाना और शेकप बीड के बीच हुआ. जिसमें तेलंगाना की टीम ने ३९ रनों से बड़ी जीत हासिल की. 

संयोजक अब्दुल माजेद ने बताया की, फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच जयदीप भराडे ने जीता. टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज का खिताब जियाउल हक और जालना के अखिल पटेल को प्रदान किया गया. बेस्ट बैट्समैन ओंकार मांजरेकर तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का इनाम योगेश अण्णा चौधरी ने जीता. 

* पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह के साथ संपन्न

जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए का नगद इनाम अभिमन्यु खोतकर के हाथों प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ५० हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया. इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय झोल, रशीद पहलवान, फिरोजलाला तांबोली, मेघा चौधरी, अमोल राऊत, दिनेश भगत, अमजद खान, सगीर पहलवान, मोहम्मद शहजाद, सैयद अनीस आदि उपस्थित.

इस पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए संयोजक अब्दुल माजेद के साथ ही पंच के रूप में सैय्यद सरफराज, किरण डिगे, कॉमेंट्रेटर वाजेद पठान, स्कोरर नईम मिर्झा, बब्बू, विराट, इब्राहीम परसुवाले, सैय्यद करार, शेख सरवर, निसार अहमद, अब्दुल्ला रेगीवाले, अन्सार परसुवाले आदि ने परिश्रम किया. 

फोटो:  जालना शहर के आजाद मैदान पर सप्ताह भर चले पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला   कलीम ११ तेलंगाना की टीम ने  जीता.