
बदनामी के डर से पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट
प्रेमी के साथ लौटने के बाद रिश्तेदारों ने दोनों की शादी भी कर दी थी तय
* दो दिन से घर से गायब थी युवती* नीम के पेड़ पर फांसी पर लटकाया * लाश को जलाकर राख बोरे में भर दी * घरवाले सभी बने मूकदर्शक
* पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा
जालना: जालना शहर में इंसानियत के शर्मसार होने की घटना दिन ब दिन बढ़ने लगी है. ६ वर्षीय मासूम का गला चीर कर हत्या करने की घटना अभी चर्चा ही में थी की आज बदनामी के डर से पिता ने अपनी १७ वर्षीय बेटी को फांसी पर लटका दिया तथा लाश को जलाकर राख पोते में भर दी. इस मामले में चंदनझिरा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
* दो दिन से घर से गायब सुर्यकला मंगलवार को पहुंची थी घर
गौरतलब है की जालना तहसील के पिरपपिंपलगांव निवासी १७ वर्षीय बालिका सुर्यकला उर्फ सुरेखा संतोष सरोदे घरवालों को बिना कुछ बताए पिछले दो दिनों से गायब थी. वो १३ दिसंबर मंगलवार की दोपहर को घर वापस लौटी थी.
* बदनामी के डर से पिता ने बेटी को अपने हाथों से फांसी पर चढा दिया
मंगलवार को जब बेटी घर पहुंची तब पिता संतोष सरोदे ने उससे पूछताछ शुरु कर दी. जिसके बाद पिता और बेटी में विवाद हो गया. परिजनों ने भी पिता का साथ देकर बेटी की बेतहाशा पिटाई कर दी. इसके बाद संतोष भाऊराव सरोदे और उसका भाई नामदेव भाऊराव सरोदे यह दोनों भी सुर्यकला उर्फ सुरेखा को अपने साथ ले गए तथा परिसर के एक नीम के पेड़ से उसे लटका कर फांसी पर चढा दिया. मंगलवार की शाम चार बजे इन दोनों ने ही लाश को जला दिया तथा आज बुधवार को राख एक बोरे में भी भर कर रख दी.
* पुलिस को मिली जानकारी के बाद मामला उजागर हुआ
इस बीच बुधवार को जब चंदनझिरा पुलिस उपनिरीक्षक पोहार, उपनिरीक्षक झलवार, पुलिस नाईक चव्हाण, देशमुख, कांस्टेबल जितेंद्र दागवाले पेट्रोलिंग पर थे तब गांव के कुछ लोगों ने उन्हें गांव में हुई इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की इस टीम ने बिना देरी किए दोनों आरोपी की तलाश शुरु कर दी.
आरोपी दोनों भाई पुलिस को पिरपिंपलगांव के पास ही मिल गए पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तब पहले तो दोनों सकपका गए लेकिन बाद में बता ही दिया की लडकी दो दिन से घर से बाहर थी. समाज में बदनामी के डर से उन्होंने उसे फांसी पर लटका दिया तथा लाश को जला दिया.
इसके बाद जब पुलिस ने परिसर की जांच पड़ताल की तब
पोल्ट्री फार्म के पास लाश को जलाए जाने के सबूत पुलिस को मिले तथा पास ही में राख भी बोरे में भरी दिखाई दी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हेड कांस्टेबल जितेंद्र तागवाले की फरियाद पर भादवि की धारा ३०२, २०१, ३४ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
* और भी लोगों पर हो सकता है मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक गणेश झलवार ने बताया कि, इस मामले में दोनों आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज होकर ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है. मामला अभी प्राथमिक जांच पर है. इसमें घरवालों ने कोई शिकायत भी नही दी थी. पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर ही मामला उजागर हुआ है. घर के लोगों से पूछताछ जारी है जो लोग मूकदर्शक बने रहे उन पर भी जांच के उपरांत जरुरत पडने पर मामले दर्ज किए जाएंगे.

प्रेमी के साथ लौटने के बाद रिश्तेदारों ने दोनों की शादी भी कर दी थी तय
* काका का हुआ अपमान, बाप ने बेटी को फांसी पर लटकाया
* मंदिर में विवाह की सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी
* आधा एकड़ जमीन नाम पर करने को लेकर मामला बिगड़ा जिसके बाद पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया
इस पूरे मामले में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुर्यकला उर्फ सुरेखा गांव में ही अपने रिश्तेदार के पुत्र के साथ शिर्डी घूमने गई थी तथा दोनों प्रेमी जब गांव लौटे तो दोनों के ही रिश्तेदारों के बीच बैठक हुई तथा दोनों की शादी भी तय कर ली गई.
इसी के तहत आन्वी रोड के एक मंदिर में दोनों का विधिवत विवाह रचाने के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी तथा फूलों की मलाएं और अन्य सामग्री भी मंदिर पहुंच चुकी थी.
* एक आधा एकड़ जमीन बेटी के नाम पर करने की जिद
इस बीच लड़की के पिता ने बेटी के नाम पर एक एकर जमीन करने की जिद पकड़ ली. लेकिन लड़के वालों ने इस शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद लडकी का काका नामदेव सरोदे तैश में आ गया तथा मेरा अपमान हुआ है अब मैं ही आत्महत्या कर लेता हूं यह कह कर आग में घी डालने का काम किया.
* इस पूरे मामले से गुस्साए पिता संतोष सरोदे ने अपनी बेटी पर पूरा गुस्सा उतार दिया. पिता ने निर्दयी बन कर अपनी बेटी को नीम के पेड़ से लटका दिया कुछ ही देर में युवती ने दम तोड़ दिया. बेटी की लाश को घर के पास के ही पोल्ट्री फार्म के पास चला भी दिया गया.
* पुलिस कर रही है प्रेमी से पूछताछ
जिस लडके के साथ लडकी दिन तक घूमने गई थी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
