नागपुर में  जैन समाज के उच्च शिक्षितों का वर-वधू सम्मेलन – हस्तीमल बंब

*  30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करे

जालना: जैन समाज के उच्च शिक्षिक विवाह इच्छुकों के लिए भारती जैन संगठना द्वारा  08 जनवरी 2023 रविवार,  नागपुर के  नैवद्यम ईस्टारिया कलमना रोड के  सभागृहात में एक दिवसीय वधू-वर परीचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह जानकारी राज्य अध्यक्ष हस्तीमल बंब ने दी. 

 डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, सीएस, एमबीए, आईएएस, पोस्ट ग्रेजुएट, प्रोफेशनल आदि 35 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे. संस्थापक  शांतिलाल  मुथ्था, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र  लुंकड, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम संचालक प्रफुल्ल पारख, राष्ट्रीय संयोजक अनिल राका की प्रेरणा से  राज्य अध्यक्ष हस्तीमल बंब, राज्य सचिव एड अभय सेठिया, राज्य प्रभारी नंदकिशोर साखला इस कार्य के लिए राज्य भर में प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाले हुए है. 

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि लड़के और लड़कियां अपनी शिक्षा, आर्थिक स्थिति, व्यक्तित्व वरीयताओं और विचारधारा के अनुसार स्थानों की खोज करने में सक्षम हों. इससे समाज को  एक ही मंच पर जुड़ने का मौका मिलता है. समय और अनावश्यक खर्च से बचने के लिए ऐसे  सम्मेलन समय की आवश्यकता है.

फोटो: हस्तीमल बंब

 इस सम्मेलन में उम्मीदवार के साथ   माता-पिता भाग ले सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए प्रकाश मारवडकर मो. 9373218586 पर संपर्क किया जा सकता है. 

इस सम्मेलन की सफलता के लिए रमेश कोचर, अमित सुराणा, अखिल दर्डा, आनंद ओस्तवाल, अनिल जैन, प्रीति राका, पूजा तातेड, रजनीश जैन, विजय उदापुरकर, महावीर कोटेचा आदि परिश्रम कर रहे है.

जालना जिले के लिए  दिनेश राका, संतोष मुथ्था, कैलाश लुंगाडे, चेतन देसरडा, राजेश बाठिया, अजय पहाडे,  निता मुथ्था,  मंजु कोटेचा, पवन सेठिया, धनराज जैन, ताराचंद कुचेरिया से संपर्क करने का आह्वान किया गया है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए ३० दिसंबर तक पंजियन करन की अपील जिलाध्यक्ष दिनेश राका ने की.