
जेईएफ द्वारा 190 विद्यार्थ्यांना 26 लाखाची शिष्यवृत्ती प्रदान
जालना: जालना एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा जनसहभाग से उच्च शिक्षा से जुड़े १२ अभ्यासक्रम के लिए आर्थिक रूप से दुर्घट घटक के १९० विद्यार्थियों को २६ लाख रुपए की छात्रवृत्ति शनिवार को श्री गुरु गणेश सभामंडप जालना में आयोजित विशेष समारोह के अंतर्गत की गई.
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में पुणे स्थित ज्ञान प्रबोधिनी के विश्वस्त तथा शिक्षा विशेषज्ञ महेंद्र सेठिया उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रूप में कृषीभूषण तथा खरपुडी स्थित मराठवाडा खेती सहाय्य मंडल के विश्वस्त विजय अण्णा बोराडे जेईएफ के अध्यक्ष प्रा सुरेश लाहोटी, उद्योजक सुनील रायठठ्ठा, विश्वस्त सुरेश कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.

इस समय प्रमुख वक्ता महेंद्र सेठिया ने जालना में जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोडे रखने के इस उपक्रम की सराहना की तथा कहा की आज की शिक्षा प्रणाली की मर्यादा में बदलाव लाने की जरूरत है. केवल परीक्षा की हद तक शिक्षित होने का फायदा नहीं बल्कि उससे आगे बढ़कर हम जो पढ़ रहे है उसका लाभ समाज को कैसे मिले इस दिशा में विद्यार्थियों को अध्ययन करने की जरूरत है तथा जेईएफ जालना में इसी दिशा में काम कर रहा है. आज क्या पढ़ना है यह समझना जरूरी नहीं है बल्कि कैसे पढ़ना है इसी से शुरुआत करनी चाहिए.
* इस समय विजय अण्णा बोराडे ने कहा की जालना में दानशुरों की कमी नहीं है तथा सुनिल रायठठ्ठा और प्रा सुरेश लाहोटी जैसे हिरें यहां है जो जुनून की हद तक काम करते हुए संपूर्ण जालना को अपने साथ जोड़कर एक अभियान खडा कर देते है. उन्होंने कहा की कक्षा ११ और १२ की शिक्षा जानलेवा होती जा रही है. इसमें अभिभावकों द्वारा बच्चों पर डॉक्टर और इंजीनियर बनने का जो दबाव बनता जा रहा है वो घातक साबित होने लगा है. जेईएफ द्वारा शिक्षा क्षेत्र में जरूरतमंद छात्रों के लिए चलाई जा रही विविध योजनाएं बच्चों को दिमागी रूप से मजबूत बनाने में सक्षम साबित होगी.

* कृषी विज्ञान केंद्र द्वारा ४० विद्यार्थियों के लिए निशुल्क जेईई/सीईटी के लिए प्रशिक्षण शुरू करवाया
विजय अण्णा बोराडे ने इस समय बताया की कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा २० छात्र और २० छात्राओं के लिए जेईई और सीईटी के लिए निवासी प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. जेईएफ को भी अब इस दिशा में १०० विद्यार्थियों के लिए योजना चलानी चाहिए. जिससे जिले के सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य संवर जाएगा. उन्होंने कहा की विद्वत्ता केवल अमीरों के घरों में रहती है ऐसा नहीं है. जरुरतमंदों को थोडा सा भी आधार और सहारा मिल जाए तो वो आसमान की ऊंचाइयों को छूने की काबिलियत रखते है.

कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा सुरेश लाहोटी ने की कहा की जालना के विद्यार्थियों के लिए लगातार दूसरे वृष उपक्रम को सफलता मिली है. इसके लिए कलश सीड्स, एसआरजे पित्ती ग्रुप, कालिका स्टील्स, भाईश्री फाउंडेशन, राजेश देविदान, विजय कागलीवाल, रामकिशन मुंदडा, शिवरतन मुंदडा, विनोद लाहोटी, डॉ महेंद्र करवा, शंभर रुपये सोशल ग्रुप, प्रेमकिशोर रामलाल गिंदोडिया परिवार, अलोक सुगंधचंद दुग्गड, जुगल मालपाणी, राजेश लाहोटी, डॉ शुभांगी दरक, डॉ विशाल पंजाबी, अरुणा राजेंद्रप्रसाद मिश्रा, विनोदराय इंजीनियरिंग का पूरा सहयोग मिला है.

* उद्योगपतियों और व्यापारियों की मदद से शिक्षा क्षेत्र में विकास
इस समय सुनील रायठठ्ठा ने कहा की जालना को शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए इस शहर के उद्योजक और व्यापारियों की दूरदृष्टी कारगर साबित हो रही है. उनके सहयोग से वो हो रहा है जिसके बारे में कभी सोचा भी नहीं जाता था. जेईएम की यह पहल उन बच्चों के लिए है जो कुछ कर गुजरना चाहते है तथा उन्हें मिली थोड़ी सी सहायता उनके लिए पडाड पार करने जैसा है. जालना शिक्षा के नए मॉडल के रूप में उभरकर आए यही सोच रखते हुए इस पहल को अंजाम दिया जा रहा है.
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सुरेश कुलकर्णी ने किया. इस समय बडी संख्या में शिक्षाप्रेमी नागरिक उपस्थित थे.
