तब्लीगी  जमात के  इज्तेमा में अर्जुन खोतकर भी पहुंचे

*आष्टी के इस्तेमा में लाखों की संख्या में पहुंचे लोग
* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी फोन पर दी मुसलमानों को मुबारकबाद

जालना:जालना जिले के परतूर तहसील स्थित आष्टी में संपन्न हुए तबलीगी जमात के दो दिवसीय  इज्तेमा में जिले भर से लाखों की संख्या में अकीदतमंदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. शनिवार को पूर्व राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर ने भी  इज्तेमा स्थल पर पहुंच जिम्मेदारों से मुलाकात कर उनके लिए भी दुआ करने की गुजारिश की साथ ही कहा की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार सभी के लिए है किसी को कोई भी परेशानी हो या किसी तरह की जरूरत हो तो बेझिझक संपर्क करें.

* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर कराई बात

फोटो: आष्टी में संपन्न हुए तब्लीगी जमात के इज्तेमा में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने अपनी उपस्थिति शनिवार को दर्ज कराई.

इस समय इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एक साथ इबादत में मशगूल देख पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर संपर्क किया. इस समय मुख्यमंत्री ने जमियते उलेमा हिंद के जालना शहर अध्यक्ष मुफ्ती फहीम साहब से बात की तथा इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए जमात के जिम्मेदारों को मुबारकबाद दी. 

पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर के साथ फिरोज लाला तांबोली, एड अशफाक, मुजम्मिल खान, गणेश सुपारकर, पंडित भुतेकर, जफर खान, शेख जावेद, पप्पू खान, अब्दुल हमीद  सहित अन्य भी मौजूद थे.  

  इज्तेमा के मुख्य बिंदु

* जालना का जिला स्तरीय  इज्तेमा आष्टी में शुक्रवार और शनिवार को संपन्न हुआ. भले ही  इज्तेमा जिला स्तरीय था लेकिन शनिवार को तबलीगी जमात के दिल्ली स्थित विश्व  मुख्यालय के मौलाना साद साहब के दोनों बेटे मौलाना युसूफ साहब और मुफ्ती इलियास ने आष्टी में उपस्थिति दर्ज करवाकर बयान दिया. जिसको सुनने के लिए अन्य जिलों के नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. 

* हिंदुओं ने अपनी जमीन  इज्तेमा के लिए मुफ्त उपलब्ध करवाई

आष्टी में इतने बड़े पैमाने पर संपन्न हुए इस इज्तेमा के लिए मदरसे के पास के खेतों की जमीन को हिंदू किसानों ने भी मुफ्त उपलब्ध करवाई तथा सभी धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाकर आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया. खेतों में खड़ी फसल कटाई की स्थिति में थी इज्तेमा के लिए हिंदू किसानों ने भी फसल को काटकर जमीन उपलब्ध कराई. 

* युवाओं ने पूरी व्यवस्था को ईमानदारी से निभाया, इस समय भोजन, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्था नियोजित रूप से की गई थी. 

* मौलाना युसूफ साहब की दुआ पर हुआ समापन

फोटो: आष्टी में संपन्न हुए तब्लीगी जमात के इज्तेमा में पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने अपनी उपस्थिति शनिवार को दर्ज कराई.

शनिवार की शाम को दिल्ली से आए मौलाना युसूफ साहब की विशेष दुआ पर  इज्तेमा का समापन हुआ. इस समय उन्होंने मार्गदर्शन करते हुए कहा की.   दुनिया में जो कुछ भी होता है वो अल्लाह के हुक्म से ही होता है. इन्सानों के पास जो कुवत है यदि उसका भी इस्तेमाल करना पडे तो अल्लाह का हुक्म जरूरी है, अल्लाह के हुक्म के बगैर दरख़्त का पत्ता तक नहीं हिलता है. यह सच है कि ईश्वर ने दुनिया इंसानों के लिए बनाई है लेकिन यह भी उतना ही सच है की इंसान दुनिया के लिए नहीं बनाया गया है. इंसान के इस दुनिया में आने का मकसद नेक काम करना तथा अपने परवरदिगार के हुक्म का पालन करना है. यदि हमें हमारे हालात सुधारने है तो सबसे पहले अमाल सुधारने होंगे. सभी को आपसी भाईचारे की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाना होगा.