औरंगाबाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अंतरशालेय कैरोल स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न

* क्रिसमस के उपलक्ष्य में रेयान इंटरनेशनल स्कूल का उपक्रम

औरंगाबाद: क्रिसमस का त्योहार आने को है तथा पुरा विश्व प्रभु यीशु के जन्मदिन को धूमधाम से मनाने की तैयारियों में लग चुका है. क्रिसमस में कैरोल गायन को काफी महत्व है. कैरोल शब्द का अर्थ ही होता है प्रशंसा और खुशियों भरा गीत. इसी के चलते औरंगाबाद स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में १० दिसंबर को विभाग स्तरीय आंतरशालेय कैरोल  सिंगिंग स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न हुई. 

इस स्पर्धा में औरंगाबाद और जालना की स्कूलों ने भाग लिया था. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभू भक्ती और पवित्र बाइबल का वाचन कर की गई. इस समय प्रभु यीशु मसीह की प्रशंसा में भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए. 

इस अवसर पर पास्टर शनमुगम, शिक्षा विशेषज्ञ फिलोमेना गेडन,  डीएड कॉलेज प्रिंसिपल जेनेट श्रीसुंदर,  सिस्टर प्रिसिला और सिस्टर रूफिना प्रमुख रूप से उपस्थित थे. 

फोटो: औरंगाबाद स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अंतरशालेय कैरोल स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न हुई.

छात्रों ने क्रिसमस की भावना को प्रतिबिंबित करने वाले रोचक और मनोरंजक प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रस्तुत की. विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के क्रिसमस कैरोल गाकर आस्था, खुशी और शांति का संदेश दिया.  

क्रिसमस के समय कैरोल गायन उत्सव की खुशी और एकजुटता की भावना फैलाने का एक शानदार तरीका होता है तथा यही नजारा रेयान स्कूल के कैंपस में कैरोल गायन स्पर्धा में देखा गया. 

इस स्पर्धा में रेयान स्कूल औरंगाबाद ने १२३ अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया. सेंट जॉन्स औरंगाबाद ने ११९ अंक हासिल कर दूसरा जबकि जालना की रेयान स्कूल ने ८१ अंक हासिल कर तीसरा और सेंट जॉन्स स्कूल जालना ने ७७ अंक हासिल किए. 

सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक ने किया. इस समय सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई. 

फोटो: औरंगाबाद स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अंतरशालेय कैरोल स्पर्धा उत्साह के साथ संपन्न हुई.