
प्रेमी युगलों के लिए शहर के कैफे बन रहे है मुफीद स्थान
*तीन सौ रुपये दो; एक घंटा बैठो..!
प्रेमी युगलों के लिए कैफे संचालकों का फंडा
पुलिस ने जारी की नोटिस
जालना:
यह बात सामने आई है कि शहर के कुछ कैफे संचालकों ने पैसा कमाने के लिए नया फंडा शुरू किया है. कुछ कैफे संचालकों ने कैफे में एक छोटे से डिब्बे जैसी सीमित जगह में बैठने के लिए कपल्स से एक घंटे के लिए तीन सौ से पांच सौ रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया है. इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद दामिनी टीम ने कैफे संचालकों को नोटिस जारी कर कैफे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रेमियों को समझाइश भी दी गई है.
जिले में पिछले एक साल में नाबालिग बच्चियों को भगाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. स्कूल-कॉलेजों के क्षेत्र में भी उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं. मोबाइल फोन पर लड़कियों को प्रताड़ित करने, उनकी फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने की भी घटनाए सामने आ रही है. ऐसे में अब शहर के लालची कैफे चालक पैसे कमाने के लिए गलत राह पर चलने लगे है तथा आवारा गश्ती करने वालों के लिए अब ये कैफे मुफीद स्थान बन चुके है. जिससे कम उम्र में ही बच्चे गलत रास्ते पर जाने लगे है.
पुलिस महकमे की दामिनी टीम को इस संबंध में कई व्यक्तिगत शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद दामिनी टीम ने प्राप्त शिकायतों का फालोअप किया है और कई मामलों में इस तरह के कैफे में समय बिताने वाले प्रेमी युगलों की समझाइश की है.

दामिनी टीम को सूचना मिली थी कि शहर के कुछ कैफे चालक प्रेमियों से पैसे ले रहे हैं और अपने कैफे में बिना कोई खाने-पीने का सामान बेचे उन्हें घंटों कैफे में बैठा रहे हैं. लिहाजा दामिनी की टीम ने पुराना और नया जालना के कैफे की जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि कई कैफे में छोटी सी जगह में युवक-युवती आपस में चैट कर रहे थे. पता चला कि कैफे संचालक कपल्स को बिना खाने-पीने का सामान बेचे एकांत में बैठने देने के लिए ही तीन सौ से पांच सौ रुपए प्रति घंटा चार्ज कर रहे थे.
कुछ कैफे संचालकों द्वारा बिना आधिकारिक लाइसेंस के कैफे चलाए जा रहे है जहां पर इन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था. ऐसे कैफे चालकों को दामिनी दस्ते ने नोटिस जारी किए है.

इस संदर्भ में दामिनी दस्ता प्रमुख पुलिस उपनिरीक्षक पुजा पाटील ने बताया की कैफे संचालकों को नोटिस जारी कर ताकीद की गई है साथ ही कैफे में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए है. साथ ही यह भी कहा की यदि नोटिस देने के बाद भी कैफे चालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.