
साइकिल के उपयोग से बचें समय का सदुपयोग अध्ययन के लिए करें-डॉ. साबू
* जालना एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 50 छात्राओं को साइकिल का वितरण
जालना: गांव से शहर में पढने के लिए आने वाली छात्राओं को आने जाने में परेशानी ना हो तथा बस और यात्री वाहनों के इंतजार में समय बर्बाद ना हो इस उद्देश्य से जालना एज्युकेशन फाउंडेशन की ओर से ५० छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई. मूल रूप से जालना निवासी इन दिनों अमेरिका का लॉस एंजलीस में रहने वाले अशोक रहेजा ने इस उपक्रम के लिए जरुरी आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
रोटरी क्लब के नियोजित प्रांतपाल डॉ सुरेश साबू और समाज सेविका निर्मला साबू की उपस्थिति में मंठा रोड स्थित महेश भवन में साइकिल वितरित की गई. इस समय डॉ साबू ने छात्रों से कहा की साइकिल के उपयोग से जो समय बचेगा उसका उपयोग पढाई के लिए करें.
जालना एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा लोकसहभाग से कक्षा सातवी से १२वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लास प्रकल्प चलाया जाता है. लेकिन शहर से सटे गांवों की छात्राओं को आने में परेशानी हो रही थी. इन छात्राओं में गोकुलवाडी, सालेगाव, गुंडेवाडी, पिंपलगाव, मान देऊलगाव जैसे गांवों के अलावा शहर के किनारे पर स्थित ढवळेश्वर, कन्हैया नगर, चौधरी नगर आदि इलाकों की भी छात्राएं है. गरीबी के कारण यह विद्यार्थी ट्यूशन पर खर्च नहीं कर पाते. जालना में मुफ्त कोचिंग होने के कारण वे यहां आते है लेकिन आने जाने की समस्या उनके लिए सिरदर्द बन चुकी थी.
इस समस्या को हल करने के लिए जेईएस महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक ओमप्रकाश झांजरी ने राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय की १९६७ की बैच के अपने क्लासमेट डॉ अशोक रहेजा से संपर्क किया. जिसके बाद छात्राओं के लिए साईकीलों की व्यवस्था की गई.
जालना में डॉ रहेगा के क्लासमेट सुरेश अग्रवाल, नरहरी गिंदोडीया, जयप्रकाश शर्मा, बाबूलाल नरवैये, रमेश रोडिया, रमेश गर्ग, हरिओम गोयल, कांतिलाल सेठिया, पारसमल, संचेती सतीश बगड़िया, प्रा. झांझरी के हाथों साईकल वितरण समारोह संपन्न हुआ.

इस अवसर पर जालना एज्युकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रा सुरेश लाहोटी, सचिव सुनील रायठठ्ठा, सुरेश कुलकर्णी, सपना गोयल, जेईएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसबी बजाज, संजय लव्हाडे, योगेश पाटणी, कचरू पाटणी, प्रकाश रुणवाल, निलेश पाटणी, डॉ रितेश अग्रवाल, राजेश देवीदान, प्रा भंडारी, आशीष राठी, संदीप नावंदर, प्रा स्वप्नील सारडा, राहुल लाहोटी, संतोष जाधव आदि उपस्थित थे.