
समृद्धी महामार्ग बदल देगा जालना का भाग्य
* शहर के विकास के नए दौर की होगी शुरुआत
जालना:
किसी भी शहर की प्रगति में सड़क विकास नेटवर्क बहुत महत्वपूर्ण होता है. सड़कें विकास का केंद्र बिंदु होती हैं. यदि इन सड़कों का नेटवर्क गतिशील है, तो यह तेजी से विकास को बढ़ावा देता ह. महाराष्ट्र समृद्धि राजमार्ग, जिसका उद्घाटन 11 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है, विदर्भ के साथ-साथ मराठवाड़ा और राज्य के विकास को बढ़ावा देने का एक साधन होगा. जालना जिले से होकर गुजरने वाले इस मार्ग को जालना का भाग्य माना जा रहा है. शासन की प्रमुख योजना ड्रायपोर्ट जालना में होने से इस मार्ग से होने वाली यातायात का केंद्र भी जालना ही रहेगा. 42.57 किमी समृद्धि मार्ग जालना जिले के जालना और बदनापुर तहसील के 25 गांवों से गुजर रहा है.
नागपुर से मुंबई तक हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि राजमार्ग की कुल लंबाई 701 किमी है. वर्तमान में नागपुर से शिरडी की 520 किलोमीटर की दूरी का पहला चरण पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को इसका उद्घाटन करने नागपुर आ रहे ह. इस हाईवे से विदर्भ और मराठवाड़ा के कई हिस्सों का संपर्क बढ़ेगा और इससे मराठवाड़ा के साथ-साथ विदर्भ के विकास में मदद मिलेगी.

हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि राजमार्ग जालना जिले के जालना और बदनापुर तहसील से होकर गुजरता है. जिले में इस हाईवे की दूरी करीब 42.57 किमी है. जालना में टोल प्लाजा और इंटरचेंज पाईट निधोना के पास है जो अब शहर का ही हिस्सा बन चुका है. इसके अलावा आंबेडकरवाडी और नागेवाडी में भी प्रस्तावित इंटरचेंज है.
समृद्धि हाईवे जालना तहसील के 15 गांव और बदनापुर के 10 गांव से होकर गुजरा है. इनमें नाव्हा, वरुड, कडवंची, नंदापूर, थार, अहंकार देऊलगाव, दहेवाडी, पानशेंद्रा, श्रीकृष्णनगर, जामवाडी, गुंडेवाडी, जालना, तांदुलवाडी, आंबेडकरवाडी, निधोना, कडगाव, नजीक पांगरी, केली गव्हाण, भराडखेडा, निकलक, अकोला, गोकुलवाडी, सोमठाणा, दुधनवाडी और गेवराई बाजार गांवों के नाम हैं.

जालना जिले से गुजरने वाले समृद्धि हाईवे के लिए 560.89 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. जिसमें 94.69 सरकारी जमीन है. सीधी खरीद द्वारा 349.55 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण. भूमि अधिग्रहण के माध्यम से अधिग्रहित भूमि 116.65 हेक्टेयर है. सड़क की चौड़ाई 120 मीटर है. 3+3 रास्ता है तथा 150 किमी/घंटा वाहन की गति सीमा है।. कड़वांची के पास एक पेट्रोल पंप कार्यान्वित है.
समृद्धि हाईवे के साथ, नागपुर और मुंबई के बीच यात्रा का समय 16 से 18 घंटे से घटकर 6 से 7 घंटे हो जाएगा. जालना जिले से गुजरने वाला समृद्धि हाईवे समय की बचत करेगा और मुंबई और नागपुर के शहरों को एक-दूसरे के करीब लाएगा, जिससे उद्योगों की संख्या बढ़ेगी. जालना से इन दोनों मुख्य शहरों की दोरी साडेतीन घंटे की ही रह जाएगी.