
ऑनलाइन कससूल कुरआन स्पर्धा में अरशद जिलानी की कामयाबी
जालना: जमाते इस्लामी हिंद द्वारा देश स्तर पर ली गई ऑनलाइन कससूल कुरआन स्पर्धा में अंबड के अरशद खुर्शीद जिलानी ने राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया.
ज्ञात रहे कि जमात ए इस्लामी हिंद की ओर से 14 से 23 अक्तूबर 2022 के दरमियान पूरे देश स्तर पर रूजू इलल कुरआन (कुरआन से नाता जोड़ों) नाम से बडे पैमाने पर एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत जमात की ओर से पूरे देशभर में विभिन्न कार्यक्रम एवं स्पधार्ओं का आयोजन किया गया था. इसी के तहत जमात द्वारा ली गई ऑनलाइन कससूल कुरआन स्पर्धा में अरशद खुर्शीद जिलानी ने नुमाया कामयाबी हासिल करते हुए राज्य भर से द्वितीय स्थान हासिल किया. उनकी इस सफलता पर जमात इस्लामी हिंद के अमिरे हल्का रिजवानुर रहमान खान के हाथों उन्हें सर्टिफिकेट तथा तफहीमूल कुरआन की जिल्द का मुकम्मल सेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर जमात के नाजिम जिला अब्दुल कुद्दूस भी उपस्थित थे।

अरशद जिलानी की इस सफलता पर जमात के अंबड अध्यक्ष मौलाना सादिक मजाहिरी, एमपीजे के अजीम पाशा, खुर्शीद जिलानी, कैसर भैया, अयूब खान, शेख शब्बीर और साथ ही एसआईओ के आबिद काजी, आकेफ जिलानी और शारीक ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी.
