
चेन्नई में हुई स्पर्धा में जालना के १७ विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर
जालना: सिप अबेकस द्वारा अखिल भारतीय अंकगणित स्पर्धा इस बार २७ नवंबर को चेन्नई में संपन्न हुई. स्पर्धा में जालना स्थित सरिताज ब्रिलियन्स अकॅडमी के 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें से १५ ने अपने – अपने ग्रुप में सफलता हासिल करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.
इस स्पर्धा में देश भर के ४ हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस दौरान सिप अबेकस के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश विक्टर भी मौजूद थे.
जालना स्थित सरिताज ब्रिलियन्स अकॅडमी के जिन विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की उनमें ११ वे लेवल में श्रीतेज नितिन राजूरकर और चारू प्रफुल्ल गिंदोडिया, लेवल 9 में अनन्या हिमांशू कुलकर्णी, धैर्य संदीप ओटवानी, लेवल 8 में सतीश अंकुश अनपट, लेवल 3 में किरण भिलारे, लेवल 2 में रिआंश पवार, अथर्व प्रितेश अग्रवाल, मनस्वी विलास घारे, मयंक निलेश मुंदडा, राजवीर विजय चव्हाण, साई केशव जंगले, सार्थक रवींद्र खरे, श्लोक संतोष गीते, सोहम दत्तात्रय सवादे, तरुण रवी बाहेती का समावेश है. जालना की टीम ने भारत में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सफल विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सरिता दिनेश झंवर ने किया था. सफल विद्यार्थियों का सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.
