
तौफीक पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
जालना: परतुर तहसील के सामाजिक कार्यकर्ता तौफीक पटेल अपने समर्थकों के साथ ३० नवंबर को आयोजित विशेष कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश कुमार जेथलिया की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए.
इस प्रवेश समारोह में पूर्व विधायक सुरेश कुमार जेथलिया, अनवर बापू देशमुख, बाबासाहेब गाडगे, इंद्रजीत घनवट, मोहन गायकवाड शेरखान पठान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय पूर्व विधायक जेथलिया ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा की कांग्रेस आम जनता की पार्टी है, दिन कमजोर है और हमेशा सभी जातियों और जनजातियों को साथ लेकर लोगों की समस्याओं को हल करने वाली पार्टी है तथा आज देश को कांग्रेसी विचारधारा की जरूरत है. कांग्रेस में प्रवेश करने वालों में तौफिक पटेल के साथ ही शेख जिना पटेल, सोनाजी घोंगड़े, सचिन खंडागले, अब्दुल पठाण, वसीम पठाण, रिजवान पठाण, रियाज पठाण, शेख बाबा, सोहेल पटेल, शेख नयूम, शेख अखतर आरेफ काजी, प्रकाश ड्यूटे, प्रकाश खंडगले, शेख मेहबूब, नितीन पारवे, सय्यद जावेद, मजीत पटेल, शेख खाजा पटेल, रियाज देशमुख, इरफान शेख, आरसाद शेख, शाहरुख पठाण, गौतम लेहनार आदि का समावेश है.
