
मनियार फाउंडेशन ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
* प्री मैट्रिक स्कॉरशीप जारी रखने की मांग
जालना: केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज को दी जाने वाली प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना में बदलाव कर कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए इसका लाभ बंद किया गया. इस योजना को पहले की ही तरह चलाने की मांग को लेकर आज जालना में मनियार फाउंडेशन की ओर से जिलाधिकारी के मार्फत राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को भिजवाया.
ज्ञापन में कहा गया है की मुस्लिम, बौद्ध, जैन, सिख, पारसी और ईसाई समाज को देश में अल्पसंख्यक समाज का दर्जा देकर. इस समाज के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप शुरु की गई थी जो कक्षा १ ली से १० तक के विद्यार्थियों को दी जाती थी. लेकिन इस दफा जरूरी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अचानक कक्षा १ से ८ वी के लिए इसे बंद कर दिया गया.
इस योजना को पहले ही की तरह जारी रखने की मांग को लेकर मनियार फाउंडेशन द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अजीज मनियार, समद मनियार, इमरान मनियार,वसीम मनियार, वजीर मनियार, राहील मनियार, नाजिम मनियार, फिरोज मनियार,आदि के हस्ताक्षर है.
