पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने सार्थक चौधरी का किया सम्मान

जालना: अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले सार्थक सचिन चौधरी का आज शिवसेना उपनेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने विशेष रूप से सम्मान किया. 

इस समय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष  प्राचार्य डॉ दयानंद भक्त, किशोर तिवारी, शिवसेना शहरप्रमुख विष्णु पाचफूले,  डॉ आत्मानंद भक्त, मेघराज चौधरी, गुलाबराव पाटील, अमोल  राऊत, विशाल  दीपवाल, कन्हैय्यालाल  जांगड़े, गणेश  गौरक्षक, धनराज चौधरी, प्रशिक्षक वैभव आर्य, कपिल चौधरी, दीपक वैद्य, आदि उपस्थित थे.

फोटो: अंतरराष्ट्रीय योग स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले सार्थक सचिन चौधरी का आज शिवसेना उपनेता पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने विशेष रूप से सम्मान किया.