इज्तेमाई अजान और दुआ का आयोजन

जालना: बाबरी मस्जिद को शहीद हुए ३० साल हो रहे है. हिंदुस्तान के इस काले दिन की बारे में आने वाली नस्लों को भी पता होना जरूरी है. मस्जिद को शहीद करने की घटना का निषेध करने के उद्देश्य से ६ दिसंबर की दोपहर ३.४५ बजे दुखी: नगर स्थित केजीएन रोड पर इज्तेमाई अजान और दुआ का आयोजन किया गया है. इस समय नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान रजा अकादमी के मराठवाड़ा अध्यक्ष सैय्यद जमील मौलाना ने किया.