सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक और राष्ट्रीय उपक्रम – अक्षय गोरंट्याल

* राहत सोशल ग्रुप सामूहिक विवाह में १७ लोगों का निकाह पढ़ा गया

* कुश्ती में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का किया गया सम्मान

जालना:  महंगाई के इस दौर में विवाह समारोह जैसे आयोजन खर्चीले हो चुके है ऐसे में जालना में पिछले २२ वर्षों से राहत सोशल ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा सामूहिक विवाह समारोह आज भी समाज की जरूरत है तथा अब  ये सामाजिक ना रहकर राष्ट्रीय उपक्रम बन चुका है.  

यह प्रतिपादन युवा नेता अक्षय गोरंट्याल ने किया. रविवार को पुराना जालना के आयशा लॉन्स में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उन्होंने अपनी बात रखी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती अनीस (नाजिम, मदरसा अबू हुरैरा, वरुड़ी बदनापुर) ने की.

इस समय  युवा नेता अक्षय गोरंट्याल, विनायक महाराज फुलंब्रीकर, इकबाल पाशा, कांग्रेस अल्पसयख्यायांक जिलाध्यक्ष  बदर चाऊस, कदीम जालना पुलिस निरीक्षक  सैयद मजहर, अयूब खान, आमेर पाशा, अभय यादव, शेख युसूफ, परमेश्वर गरबडे, शेख रियाज, शाकीर खान, साईनाथ चिन्नदोरे, नसीम चौधरी, अब्दुल करीम बिल्डर, फिरोज बागवान, हाजी शौकत, शेख मोईन, डॉ सैयद अख्तर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इस समय मुफ्ती अनिस ने राहत द्वारा शुरू किए गए इस उपक्रम की सराहना की. निकाह की कार्रवाई काजी सैयद वहीद,  काजी सय्यद नुरुद्दीन, काजी सैयद अयाज, काजी सैयद बिलाल ने पुरी की.

* कुश्ती में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का किया गया सम्मान

गौरतलब है की ग्रुप द्वारा विवाह समारोह के साथ ही विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाता है. इस दफा कुश्ती खेल में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया. जिसमें  जालना केसरी गोपाल पहलवान, अब्दुल गफ्फार पहलवान, शाहू पहलवान, कमलखान पहलवान, नंदू पहलवान खर्डेकर, विलास पहलवान डोईफोडे, शिवाजी पहलवान, शेलके मामा, गणेश सुपारकर, सय्यद हयात अली पहलवान, सैयद अफसर अली पहलवान, सय्यद अनवर अली पहलवान, रामभाऊ सतकर आदि को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज सैयद असरार ने कुरान की तिलावत से की. कार्यक्रम की प्रस्तावना करते हुए संगठन के सचिव लियाकत अली खान ने बताया की पिछले २२ सालों में अब तक ग्रुप की ओर से ५५० लोगों का निकाय करवाया गया. इस समय इकबाल पाशा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

राहत द्वारा द्वारा विविध आयोजनों को सफल बनाने के चलते संपूर्ण ग्रुप का स्वागत परमेश्वर गरबडे, इकबाल पाशा और आमेर पाशा ने विशेष रूप से किया. 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए   राहत सोशल ग्रुप के अध्यक्ष शेख अफसर शेखजी, सचिव लियाकत अली खान यासेर, सलिम यासीन खान पठान, शेख सलीम शेख मोहम्मद, सैयद अख्तर, शेख सलीम शेख शकूर, शेर जमाखान, सईद जागीरदार, शेख एजाज, शेख फईम, अहमद जागीरदार, नईम पहलवान, डॉ सलीम नवाज हशर जाफराबादी, शेख कमर, शेख उसाम, अनस चाऊस, अमजद पठान, खिजर फारूक, शाहबाज पठान, अंमार यासेर, अजीज पठान, नईम खान नईम, डॉ. अब्दुल मुक्तादिर अतीक, अजीज चाऊस ने परिश्रम किया.

सूत्रसंचालन लियाकत अली खान और डॉ. सलीम नवाज हशर जाफराबादी  ने किया. आभार डॉ अब्दुल मुक्तादिर अतीक ने माना. काजी नूरुद्दीन की दुआ पर कार्यक्रम का समापन किया गया.