
अग्रशक्ती बहु मंडल द्वारा सिलाई मशीन वितरित
जालना: जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अग्रशक्ती बहु मंडल द्वारा सिलाई मशीन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था. जिसका लाभ महिलाओं ने उठाया. इसी क्रम में जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन भी संगठन की ओर से प्रदान की गई.
इस अवसर पर अग्रशक्ति बहू मंडल की अध्यक्ष प्रीति मल्लावत, सचिव ममता गुप्ता, कोषाध्यक्ष आयुषी बगडिया, सह सचिव रीता अग्रवाल, रेणु तालुका, नम्रता पित्ती, आरती पित्ती उपस्थित थे.
