
सेंट मेरिज स्कूल में अंतर शालेय चित्रकला स्पर्धा संपन्न
* स्वर्ण जयंती महोत्सव वर्ष
जालना: जालना शहर की सेंट मेरिज स्कूल को इस साल ५० वर्ष पूरे हो रहे है. जिसके तहत स्कूल में विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में 29 नवंबर को आंतरशालेय चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. जिसमें 13 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
ग्रुप ए का पहला पुरस्कार ऋषि विद्यालय एज्युकेशनल स्कूल की साची राठी ने जीता, दूसरा क्रमांक पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल के आदित्व खडके और तीसरे पुरस्कार अनिल जिंदल वर्ल्ड स्कूल के आर्य काबरा ने हासिल किया.
ग्रुप बी का पहला पुरस्कार ऋषि विद्यालय की आयुषी तापडिया, दूसरा पुरस्कार गोल्डन जुबली स्कूल के पोपट पाल तथा तीसरा सेंट मेरिज स्कूल की समीक्षा धनवाइ ने प्राप्त किया.
सफल विद्यार्थियों को स्कूल के प्राचार्य रेव्ह फादर मनोज के हाथों प्रमाणपत्र और ट्रॉफी प्रदान की गई.

फोटो: सेंट मेरिज स्कूल में आयोजित आंतरशालेय चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.