क्रिकेट में श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल की सफलता

* लड़कियों की टीम ने पहला

* लडकों की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

जालना: क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे, क्रीडा अधिकारी कार्यालय जालना और जालना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से संपन्न हुई जालना तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जहां श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल अंडर १७ लड़कियों ने पहला स्थान प्राप्त किया. वही अंडर १४ लड़कों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. लड़कियों की टीम का चयन जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया. 

लड़कियों की टीम में तनुश्री सैबी, आर्या मोरे, संयुक्ता आगटे, प्रतीक्षा शिंदे, स्वीकृति लोढ़ा, तनिष्का पडुल, चिन्मय कानडे, कोमल सावजी, अर्चना सिंग, समीक्षा त्रिपाठी, दक्षा भंडारी, कृष्णा अलीजार, आर्या कुलकर्णी, तनिष्का पाटील और निकिता तेवर का समावेश था. 
लडकों की टीम में सिद्धेश राठोड, रणवीर परदेसी, शौर्य देवणी, ऋग्वेद मोरील, पियुष भामरे, आनंद कुलकर्णी, स्वरूप जमधडे, नरेश राठोड, पृथ्वीराज मिसाल, साईप्रसाद माधवले, प्रणेश वंगर, श्रवण कलशेट्टी, ऋषभ टेकूर और प्रितेश कुंतला का समावेश था.

इन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन क्रीडा शिक्षिका उर्मिला मानधना, मयुर राऊत, विक्रांत चिलकलवार ने किया.

आज स्कूल में विशेष समारोह का आयोजन कर सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस समय मुख्याध्यापिका बीआर सारडा के साथ ही शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया.

फोटो: स्थानीय श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल के लडकों और लडकियों की टीम ने तहसील स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में सफलता हासिल की जिसके चलते उनका स्कूल में विशेष समारोह का आयोजन कर अभिनंदन किया गया. इस समय मुख्याध्यापिका बीआर सारडा सहित अन्य.