स्व चमेली देवी गर्ग की स्मृति में १०१ ब्लैंकेट वितरित

जालना: स्व चमेली देवी गर्ग की स्मृति में रामनिवास गर्ग की ओर से जरूरतमंदों को १०१ ब्लैंकेट वितरित किए गए. इस उपक्रम को चलाने पर काजला गांव के सरपंच रंगनाथ देवकाते ने उनका विशेष रूप से सम्मान किया. इस अवसर पर अशोक हुरगट, रामकुवंर अग्रवाल, अशोक मिश्रा, रमेशचंद्र अग्रवाल, हभप किसन महाराज जाधव, हभप रविंद्र महाराज मदने, ग्रामपंचायत सदस्य कैलाश खंडेकर, पूर्व सरपंच आसाराम गरड आदि उपस्थित थे. 

फोटो: काजला गांव के सरपंच रंगनाथ देवकाते ने रामनिवास गर्ग विशेष रूप से सम्मान किया.