10 हजार स्कूली छात्रों का दंत परीक्षण सभी के सहयोग से किया गया – स्मिता चेचानी

* इनरव्हील क्लब का उपक्रम

जालना: जालना  इनरव्हील क्लब ने जालना शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए दंत चिकित्सा जांच उपक्रम चलाया जिसके तहत १० हजार छात्रों के दांतों की जांच कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया. यह उपक्रम सभी के सहयोग से सफल हुआ है. जिन स्कूलों में अभियान नहीं चलाया गया अब उनके स्कूलों में भी इसे लागू किया जाएगा. यह जानकारी इनरव्हील क्लब की अध्यक्षता स्मिता चेचानी ने दी.  

जालना शहर के एम. एस. जैन इंग्लिश स्कूल, सरस्वती भवन विद्यालय, हिंदी हिंदी विद्यालय, शांतिनिकेतन विद्यामंदिर सहित अन्य स्कूलों में उपक्रम को लेकर सभी में उत्साह देखा गया.  इस पुरे उपक्रम के लिए  क्लब की वैद्यकीय संचालक तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ नितीन खंडेलवाल, डॉ विभा लाहोटी, डॉ गौरी राका, डॉ टेकवाणी, डॉक्टर सीमा झंवर ने विशेष परिश्रम किया. 

जगह के दंत जांच शिविर का मार्गदर्शन करते हुए डॉ रश्मि अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण आबादी की तुलना में शहरी इलाकों के स्कूली छात्रों में दंत रोग के मामले सबसे ज्यादा है. दांतों की सड़न को रोकने के लिए छात्रों को फल और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ खाने पर ध्यान देना चाहिए. जंक फूड खाने से परहेज करें यदि इच्छा हो तो ८ दिन में एक ही बार जंक फूड का सेवन करें.  ठीक से ब्रश कैसे करना,  दांतों की बीमारी से बचाव के लिए कैसे खाना चाहिए आदि विषय को लेकर मार्गदर्शन किया.  

मुहिम को सफल बनाने के लिए क्लब की अध्यक्षा  स्मिता चेचाणी, सचिव स्वाती कुलकर्णी, सुनिता अग्रवाल, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ सुमित्रा गादिया, शीला रायठठ्ठा के साथ ही क्लब की समस्याओं ने परिश्रम किया.