
रेयान स्कूल के श्रीतेज की सफलता
जालना: स्थानीय रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा सातवी के विद्यार्थी श्रीतेज राजुरकर ने अॅबेकस द्वारा आयोजित नेशनल प्रॉडिगी २०२२ स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. उसकी इस सफलता पर उसका अभिनंदन संस्था के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक, मुख्याध्यापिका सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने किया.
