
श्रावणी बारगे की वेटलिफ्टिंग में सफलता
जालना: जालना शहर के सेंट जॉन्स स्कूल की कक्षा ८ वी की छात्रा श्रावणी सचिन बारगे ने वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर १७ ग्रुप में उसने यह सफलता हासिल की. उसकी इस सफलता पर उसका अभिनंदन संस्था के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने किया.
