आध्या चव्हाण की सफलता

जालना: शहर के सेंट जॉन्स हाईस्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा  आध्या विजय चव्हाण ने विभागीय स्तर पर संपन्न हुई बालनाट्य स्पर्धा में अभिनय का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. उसे प्रमाण पत्र और नगद इनाम प्रदान कर सम्मानित किया गया. 

औरंगाबाद में संपन्न हुई इस स्पर्धा में १३ स्कूलों ने भाग लिया था.  आध्या की इस सफलता पर उसका अभिनंदन संस्था के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने किया.

आध्या चव्हाण.