संविधान से जुड़े सवालों का जवाब देने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

* मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस द्वारा मदीना तुल उलूम में बंधुत्व अभियान संपन्न

जालना: मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस (एमपीज) द्वारा २६ नवंबर से १० दिसंबर तक चलाए जा रहे बंधुत्व अभियान के तहत आज शहर के मदीना तुल उलूम स्कूल में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस समय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा इसपर पूछे गए सवालों का अचूक जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. 

इस समय विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा की भारत विविधता वाले देश है तथा इसकी विविधता ही इसे एकजुट करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है. देश की तरक्की के लिए सभी को एकजुट होकर आपसी भाईचारे को बढावा देते हुए आगे बढ़ने की अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाना अब समय की मांग बन चुकी है. बंधुत्व के जरिए ही न्याय, समता और स्वतंत्रता को एक साथ एक ही धागे में पिरोया जा सकता है. देश के हर एक नागरिक की प्रतिष्ठा देश की एकता और अखंडता में बसी हुई है.  

एमपीजे के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ही संविधान द्वारा बंधुत्व की जो परिभाषा की गई है उस संकल्पना को जनता तक पहुंचाना है. इस अभियान के तहत चर्चा सत्र, रैली, निबंध और वक्तृत्व स्पर्धा, कॉर्नर बैठक, जाहीर सभा, पाम्पलेट वितरण जैसे उपक्रम जगह-जगह चलाए जा रहे है.  

इस कार्यक्रम में सैयद  जलालुद्दीन, इस्माइल शेख,  शहराध्यक्ष शेख रईस, लतीफोद्दीन सिद्दीकी, अब्दुल हमीद, शेख मुनव्वर, मतीन कुरैशी आदि उपस्थित थे. बंधुत्व अभियान की विस्तृत जानकारी  जिलाध्यक्ष इब्राहिम बागवान ने दी जबकि आभार  अमजद फारुकी ने माना.

फोटो: एमपीजे द्वारा चलाए जा रहे बंधुत्व अभियान के तहत शुक्रवार को मदीना तुल उलूम स्कूल में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ.