
रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए आठ उड़न दस्ते तैनात
जालना: जालना जिले के रेत पट्टो से अवैध रूप से रेत का उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिले पर में कार्रवाई करने के उद्देश्य से आठ उड़न दस्ते तैनात कर दिए है.
गौरतलब है की पिछले सप्ताह जब अपर जिलाधिकारी अंकुश पिनाटे दौरे पर थे तब अवैध रूप से रेत ले जाने वाले हायवा को रोका गया था. लेकिन अपर जिलाधिकारी के दस्ते में शामिल महसूल अधिकारी से धक्काबुक्की कर रेत माफिया वहां से गाड़ी सहित भाग निकलने में सफल रहा.
इस मामले के बाद अपर जिलाधिकारी ने जालना में रेत माफियाओं के आतंक पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उड़न दस्ते नियुक्त किए है. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सभी तहसीलों में उड़न दस्ते तैनात कर दिए गए है. १ दिसंबर से ३१ दिसंबर तक सभी दोस्तों को पूरी तरह मुस्तैद रहकर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है.