
प्रेमिका ने शादी का तगाद लगाया तो प्रेमी ने की आत्महत्या
* मंठा तहसील के गोसावी पांगरी की घटना
जालना: प्रेमिका ने साफ शब्दों में अपने प्रेमी से कह दिया कि तू मुझसे शादी कर और यदि मुझसे विवाह नहीं किया तो मैं तेरा विवाह किसी भी दूसरी के साथ होने नहीं दूंगी. प्रेमिका की इस बात से परेशान प्रेमी ने आखिरकार कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंठा तहसील के गोसावी पांगरी में घटी. इस मामले में प्रेमिका के विरुद्ध परतुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.
23 नवंबर को फरियादी चंदकला मानकर का पुत्र शरद मानकर बाहर गांव जाने की बात कर कर घर से निकला. जब परिजनों ने उसे फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया. उसकी हर तरफ तलाश की गई लेकिन इसका कोई पता नहीं चल सका. इस बीच २९ नवंबर की सुबह नौ बजे जब संपत मानकरी खेत में बैल चरा रहा था तब कुए से दुर्गंध आती महसूस हुई. कुए पर शरद की लाश तैर रही थी. इसकी जानकारी परतुर पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच पंचनामा कर लाश को बाहर निकाला.
इस मामले में मृतक की मां ने पुलिस दी शिकायत में कहा की उनके पुत्र का गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध था तथा वह महिला उसे विवाह करने के लिए दबाव बना रही थी. इसका जिक्र बेटे ने घरवालों से भी किया था. जिसके बाद परिजनों ने उस महिला से मुलाकात कर उसे समझाया भी लेकिन महिला सुनने को तैयार ही नहीं थी. प्रेमिका की यातनाओं के कारण ही बेटे ने आत्महत्या की है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पुंडगे कर रहे है.