बर्बाद गुलिस्ताँ करने को बस एक ही उल्लू काफी था———-

* राज्यपाल कोश्यारी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर लेकर शनिवार को बडा आंदोलन
* ७ दिसंबर को जालना बंद
* कोश्यारी को हटाया नहीं गया तो अधिवेशन चलने नहीं देंगे - विधायक गोरंट्याल

जालना: राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी द्वारा कई विवादास्पद बयान देकर महाराष्ट्र की जनता की भावनाओं को आहत किया गया है. इतना ही नहीं भाजपा के प्रवक्ता भी विवादास्पद बयानबाजी कर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे है. शनिवार को जालना में होने वाले भव्य आंदोलन तथा ७ सितंबर को जालना बंद को लेकर संपन्न हुई विविध पक्षों की बैठक में विधायक कैलाश गोरंट्याल ने अपने ही अनुदान में कहा की 

बर्बाद गुलिस्ताँ करने को, बस एक ही उल्लू काफी था, हर शाख में उल्लू बैठा है, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा

छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले,  का लगातार अपमान करने वाले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को केंद्र सरकार द्वारा  तत्काल हटाने की मांग को लेकर मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा जालना बंद का आह्वान किया गया है. उनके और उनके बयान का समर्थन करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने के उद्देश्य से आयोजित इस बंद को  समान विचारधारा वाले दलों और संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया है. इसी के साथ  छत्रपति उदयनराजे भोसले के रायगढ़ में शिव सम्मान जागर का समर्थन करने के लिए, मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा आयोजित बैठक के बाद विधायक कैलाश गोरंट्याल ने संवाददाताओं से रुबरु होते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यदि ७ दिसंबर तक राज्यपाल को पद मुक्त नहीं किया गया तो राज्य का अधिवेशन चलने नहीं दिया जाएगा. इस दिशा में सभी जरूरी नियाजन हो चुका है.  

इस बैठक में विधायक कैलाश गोरंट्याल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिल्हाध्यक्ष डॉ निसार देशमुख, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिल्हाध्यक्ष रवींद्र राऊत, बारा बलुतेदार महासंघाचे अध्यक्ष कल्याण दले, उद्धव बाबासाहेब ठाकरे शिवसेना गट के रमेश गव्हाड सहित विविध संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे.  

बताया गया की शनिवार को जालना शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा के पास भव्य आंदोलन किया जाएगा तथा ७ दिसंबर को जालना बंद का आयोजन किया गया है. जिसका विविध पार्टियों और संगठनों ने समर्थन किया है.  

इस बैठक में डॉ संजय लाखे पाटील के साथ ही   मराठा क्रांती मोर्चा के समन्वयक जगन्नाथ काकडे, मराठा महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद देशमुख, कांग्रेस जिला कार्याध्यक्ष राजेंद्र राख, शहराध्यक्ष शेख महमूद, पूर्व नगराध्यक्ष  बबलू चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर अध्यक्ष नंदकिशोर जांगडे, वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष  डेव्हिड घुमारे, मातंग मुक्ती सेना के संस्थापक अशोक साबले, अशोक उबाले, शरद देशमुख, राजेंद्र गोरे, सुभाष कोलकर,  शीतल तनपुरे, अखिल भारतीय बहुभाषिक ब्राह्मण महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मुले, किरण गरड, राम सावंत,वसंत जाधव, शिव प्रकाश चितलकर, सतीश तलेकर, दिनकर घिवंदे, काकासाहेब खरात, अरुण मोरे, प्रताप देठे, योगेश पाटील, सचिन कचरे, आकाश जगताप आदि उपस्थित थे. 

फोटो: विधायक गोरंट्याल.