
जिले में ओजस के अतुल शाह की स्वास्थ्य क्रांति – हस्तीमल बंब
इस सुनहरे अवसर का निःशुल्क लाभ उठाएं - दिनेश राका
भारतीय जैन संगठन जिला जालना की ओर से डायट टू हेल्थ, नैचुरल फूड सिस्टम डिजीज फ्री जनजागरूकता मिशन, मिशन हेल्दी इंडिया, ओजस लाइफ मुंबई के संस्थापक अतुलभाई शाह राज्य स्तर पर आरोग्य क्रांति के तहत जालना जिले में आएंगे. दौरे की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन के मुख्य संयोजक हस्तीमल बंब ने दी.
इस अभियान में 4 दिसंबर 2022 रविवार सुबह 9:15 बजे लघू उद्योग भारती द्वारा होटल सफरान, दोपहर 3:30 बजे परतुर. सोमवार, 5 दिसंबर, 2022 को सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक सी.टी.एम.के. गुजराती विद्यालय, सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे जैन विद्यालय और जैन इंग्लिश स्कूल में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक. राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय और आरएचवी इंग्लिश मीडियम में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अतुल शाह की मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई है.
भागदौड़, प्रतिस्पर्धा और आधुनिक तकनीक के इस दौर में लापरवाही और खुद की सेहत और पश्चिमी खान-पान के कारण और खुद के लिए समय न निकाल पाने के कारण भयंकर दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. प्राकृतिक आहार से बिना दवा इंजेक्शन के बीमारी से छुटकारा, अपने आहार से स्वास्थ्य, स्वास्थ्य में सच्चा सुख, स्वास्थ्य ही आपका असली धन है, दवा से ज्यादा शरीर को सफाई की जरूरत होती है. असाध्य रोग से मुक्ति, निरोगी काया, निरोग भारत – आरोग्य संपदा, आत्मनिर्भर भारत, मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है.
इस उद्देश्य के तहत हृदय रोग, मधुमेह, मोटापा, कब्ज, बवासीर, घुटनों का दर्द, एसिडिटी, गैस, चर्म रोग, माइग्रेन, गुर्दे की बीमारी, दमा, कैंसर आदि गंभीर रोगों पर प्रोजेक्टर फिल्म के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी रोगों के लिए व्यक्तिगत परामर्श एवं नि:शुल्क मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.
इस अभियान में भाईश्री रमेशभाई पटेल, जयेशभाई बाविशी, सुदेश सकलेचा, डॉ. धर्मचंद गादिया, संजय रुनवाल, सुरेंद्र मुनोत, जितेश भयानी, अमर लाहोटी, सतीश बगड़िया मौजूद रहेंगे.
इस अभियान की सफलता के लिए दिनेश राका, संतोष मुत्था, नीता मुत्था, अभय सेठिया, चेतन देसरडा, पुरतुर के सुरेश मंत्री, आनंद कोटेचा, दिलीप होलानी, प्राचार्य सतीश देशमुख, शांतिलाल वानगोता, कांतिलाल कुनकुलोल, श्रीमती भावना सारडा, मनीष अग्रवाल , श्रीमती रीता टंडन आदि कड़ी मेहनत कर रहे है. प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल बंब व जिलाध्यक्ष दिनेश राका ने इस सुनहरे अवसर का नि:शुल्क लाभ उठाने का आह्वान किया है.
