जेईएफ बेसिक एजुकेशन सेंटर में शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न

माहिको सीड्स कंपनी के सहयोग से जालना एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा जालना शहर में पढ़ो जालना अभियान के तहत जेईएफ बेसिक शिक्षा केंद्र के 30 शिक्षकों को दो दिन गणित का प्रशिक्षण दिया गया. गणित के विशेषज्ञ और शांतिनिकेतन विद्यामंदिर के शिक्षक शिवहरी मांटे ने इन शिक्षकों को प्रशिक्षित किया.

प्रारंभ में जालना एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो सुरेश लाहोटी ने शिवहरी मांटे का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. दो दिवसीय प्रशिक्षण में शिवहरी मांटे ने गणित की बुनियादी अवधारणाओं को समझाया और अंकशास्त्र, संख्याओं के आरोही और अवरोही क्रम, गुणा और भाग का डेमो दिया. अंत में शिक्षकों ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों को पढ़ाते हुए इस प्रशिक्षण से हमें अवश्य ही लाभ होगा.

समापन भाषण में जालना एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो सुरेश लाहोटी ने बताया कि माहिको के सहयोग से जिले में कमजोर छात्रों को बढ़ावा देने वाला पढ़ो जालना अभियान पिछले बारह वर्षों से चलाया जा रहा है. इस वर्ष जिले के 50 जिला परिषदों और सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के स्कूलों के 7 हजार विद्यार्थियों ने इस अभियान में भाग लिया है. इस अभियान के लिए हमने बुनियादी शिक्षा पर आधारित मराठी, गणित, अंग्रेजी और चार कार्यपुस्तिकाएं विकसित की हैं. ये छात्रों को निःशुल्क दी जा रही हैं.

अब शहरी मलिन झोपड़पट्टी, बस्तियों में लगभग 100 नि:शुल्क बुनियादी शिक्षा केंद्र शुरू करने की परिकल्पना के तहत पिछले तीन माह में जालना शहर में 30 केंद्र शुरू किए गए हैं. इसके पीछे मकसद यह है कि हर बच्चा बुनियादी शिक्षा में मजबूत हो.

आज प्राथमिक स्तर के 70 प्रतिशत बच्चे घटाव नहीं जानते और 80 प्रतिशत जोड़ शब्द नहीं जानते. अगर इन बच्चों की यही स्थिति रही तो भविष्य में इनका शैक्षणिक भविष्य अंधकारमय हो सकता है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जालना एजुकेशन फाउंडेशन ने माहिको के साथ मिलकर जिले के जिला परिषद विद्यालयों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा केंद्र के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा में मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि पायलट आधार पर शुरू किए गए बेसिक शिक्षा केंद्रों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और हमारा लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाकर 100 करना है.

इस मौके पर जालना एजुकेशन फाउंडेशन के राहुल लाहोटी, दिलीप केंद्रे, रुक्मिणीकांत दीक्षित, विजय कस्बे, गोपाल गोमतीवाले आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए मा. हेमलता पेम्बार्ति, भाग्यश्री गोमतीवाले, लक्ष्मी यादव, माधुरी झंवर, गायत्री कलस्कर, माहेश्वरी ढोलके ने कड़ी मेहनत की.

पढ़ो जालना अभियान के तहत जेईएफ बेसिक शिक्षा केंद्र के 30 शिक्षकों को दो दिन गणित का प्रशिक्षण दिया गया.