
पावरलूम में दस फुट का अजगर मिला
सांप मित्रों की मदद से प्राकृतिक आवास जंगल में पहुंचाया गया
जालना : पावरलूम एमआईडीसी क्षेत्र में दस फुट लंबा अजगर मिला जिसे सांप मित्रों पकड़कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया.
गणेश मोहिते और शिवाजी डाखोरकर ने सर्पमित्र को रविवार (27 तारीख) की आधी रात को पावरलूम क्षेत्र में अजगर होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही सर्पमित्र विशाल गायकवाड़, अजय नवगिरे, गोकुल लाड और रामेश्वर शाह पावरलूम क्षेत्र में पहुंचे. वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिमन्यु खलसे, वनपाल सतीश बुरकुले, वन रक्षक बिरप्पा पाटिल, वनकर्मी भाटसोडे, अविनाश पगारे की मदद से 10 फीट लंबे और 18 किलो वजनी अजगर को पकड़ा गया. उसे वन विभाग ने उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया.
वन विभाग व सर्प मित्रों ने जालना शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी अजगर या सांप मिलने पर 7776092467, 9527570005, 7887696936 नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है.
