डॉ. सुयोग कुलकर्णी  प्रयोगशील अनार उत्पादक पुरस्कार प्रदान

जालना: अनार एवं अन्य फसलों में नवीन प्रयोग हेतु अखिल महाराष्ट्र अनार उत्पादक अनुसंधान संघ के राज्य सचिव डॉ सुयोग सुरेशराव कुलकर्णी को  रविवार  27 नवंबर को नासिक में आयोजित कृषिथॉन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ह्यूमन सर्विस फाउंडेशन और मीडिया एक्जीबिटर्स प्रा लि के संयुक्त तत्वावधान से नासिक में  कृषीथॉन  नामक कृषी प्रदर्शन और अनार उत्पादन तकनीक पर मार्गदर्शक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में नासिक के विभागीय आयुक्त  राधाकृष्ण गमे के हाथों तथा मालेगांव के उपविभागीय  कृषी अधिकारी दिलीप देवरे, नासिक स्थित अनार  के परफेक्ट कृषी उत्पन्न बाजार समिती के  सभापती बाबासाहेब पिंगले, मार्गदर्शक बीटी गोरे, अदिती न्याहारकर, मनीष कुलकर्णी, धुले जिला परिषद सभापती  दहिते और आयोजक संजय न्याहारकर, साहिल न्याहारकर के हाथों उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया. उनकी इस सफलता पर उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है. 

 डॉ सुयोग कुलकर्णी अपने ही खेत में उत्पादित अनार विदेशों में निर्यात कर रहे हैं.  वह हमेशा अनार की फसल के संबंध में औरंगाबाद संभाग के उत्पादकों का मार्गदर्शन करते हैं और उनके लिए अनार के रोगों पर विभिन्न कीट नियंत्रण कंपनियों की कार्यशालाओं का आयोजन करते हैं. भारी बारिश और सूखे की स्थिति के कारण बागों के मुआवजे के संबंध में केंद्र और राज्य सरकारों में संबंधित विभागों के मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र में उत्पादक किसानों की बैठक आयोजित करने की पहल के चलते  डॉ. सुयोग कुलकर्णी को प्रायोगिक अनार किसान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस पुरस्कार के संबंध में कोई प्रस्ताव दायर नहीं किया था. आयोजन समिति ने खुद उनके काम को पहचाना और सम्मानित किया है. इसके लिए उन्हें हर स्तर से बधाई दी जा रही है.

       राज्य स्तरीय पुरस्कार ग्रहण करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ सुयोग कुलकर्णी ने कहा कि वैज्ञानिक पद्धति से अनार उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. हम हमेशा इस संबंध में उत्पादकों का मार्गदर्शन करने और उन्हें अपडेट करने का प्रयास कर रहे हैं.  कई किसान आधुनिक रूप से विकसित अनार के बागों और अन्य बागों के बारे में जानकारी लेने के लिए उनके खेतों का दौरा करने लगे है. 

फोटो: अनार एवं अन्य फसलों में नवीन प्रयोग हेतु अखिल महाराष्ट्र अनार उत्पादक अनुसंधान संघ के राज्य सचिव डॉ सुयोग सुरेशराव कुलकर्णी को  रविवार  27 नवंबर को नासिक में आयोजित कृषिथॉन कार्यक्रम में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.