जालना बन रहा है गांजे की खेती का हब

३६ लाख ५० हजार के गांजे के पौधे जब्त
* दो जगह मारे छापे

जालना: जालना जिले के ग्रामीण इलाकों के खेत अब गांजे की खेती का हब बनते जा रहे है. पिछले एक माह में चार करवाईयों में लाखों के पौधे जब्त करने के बाद आज टेंपूर्णी पुलिस ने देलेगव्हाण परिसर में दो जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब ३६ लाख ५० हजार रुपए कीमत के ३६५ किलो गांजे के पौधे जब्त किए. 

टेंभुर्णी पुलिस थाने के प्रभारी रविंद्र ठाकरे को जानकारी मिली की जाफराबाद तहसील के देलेगव्हाण में गांजे की खेती हो रही है. जिसके बाद पुलिस की टीम के साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी, सरकारी पंच ने देलेगव्हाण पहुंच कार्रवाई को अंजाम दिया.

गट नंबर ५७१ में सुखदेव भाऊराव कापसे के खेत में कपास की फसल के बीच गांजे के पौधे नजर आए. उसके खेत से ३२७ किलो करीब ३२ लाख ७० हजार रुपए कीमत के गांजे के पौधे जब्त किए गए. इसके बाद गट क्रमांक ६६३ में  अशोक भागाजी कपास के खेत में भी कपास की फसल के साथ गांजे के पौधे नजर आए यहां से ३८ किलो करीब ३ लाख ७० हजार रुपए कीमत के गांजे के पौधे जब्त किए गए. इस कार्रवाई में पुलिस ने गांजे के पौधे आदि सहित करीब ३६ लाख ५० हजार का माल जब्त किया गया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई थी.  

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी  इंदल बहुरे के मार्गदर्शन में  टेंभुर्णी पुलिस थाने के  प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र ठाकरे, नायब तहसिलदार  पप्पुलवाड, उपनिरीक्षक सतिष दिंडे, तलाठी  उषा म्हस्के, कृषि सहायक  विठ्ठल नखोद,पुलिस कर्मचारी पंडित गवली, रामेश्वर सिनकर, गजेंद्र भुतेकर, प्रदीप धोंडगे, सागर शिवरकर, दिनकर चंदनशिवे, मंगेश शिंदे, ,सचिन तिडके, त्र्यंबक सातपुते, अशोक घोंगे, छाया निकम, गणेश खार्डे, धनंजय झाल्टे आदि ने अंजाम दी.