
तायक्वांदो से होता है खिलाड़ियों का चौतरफा विकास- पुलिस निरीक्षक सैय्यद
* जिलास्तरीय ताईक्वांदो प्रतियोगिता संपन्न
जालना: तायक्वांदो खेल शरीर का तो विकास करता ही है लेकिन इस खेल से खिलाड़ी का चौतरफा विकास होता है. यह आधिकारिक खेल होने के चलते इसमें माहिर खिलाड़ियों को पुलिस भरती, सुरक्षा विभाग, केंद्रीय तथा राज्य सरकार में सरकारी नौकरी में भी सहुलत मिलती है. इसलिए इस खेल को प्राथमिकता देना जरूरी है. यह प्रतिपादन कदीम जालना पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सैयद मजहर ने किया.
क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय जालना और तायक्वांदो एसोसिएशन जालना के संयुक्त तत्वावधान से सोमवार को जिला क्रीड़ा संकुल मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा के उद्घाटन के रूप में सैयद मजहर ने अपनी बात रखी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा क्रांती मोर्चा के डॉ संजय लाखे पाटील ने की. इस समय क्रीडा अधिकारी रेखा परदेसी, जगन्नाथ काकडे, तायक्वांदो एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद देशमुख, सामाजिक कार्यकर्ते शेख हबीब, फईम खान, पूर्व नगरसेवक विकास सूर्यवंशी, रमेश जाधव, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के विजय पवार, क्रीडा मार्गदर्शक नवनाथ गायकवाड, राष्ट्रीय पंच तथा एसोसिएशन के सचिव सचिन आर्य आदि उपस्थित थे.
इस समय पुलिस निरीक्षक सैय्यद ने आगे कहा की माता-पिता को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने बच्चों के शौक को कैसे विकसित कर सकते हैं.
इस समय अरविंद देशमुख ने खेलों से होने वाले व्यक्तित्व विकास को लेकर मार्गदर्शन किया तथा कहा की पढाई के साथ यदि छात्र खेल में महारत रखते है तो उनका भविष्य उज्जवल है.
स्पर्धा के पंच के रूप में मयूर पिवल, सचिन गादेवाड, ज्ञानेश्वर मोरे, सूजन हातागले, वैष्णवी पलसकर, कोमल गायकवाड, मयुरी राठी ने कार्य किया.
स्पर्धा में जिले भर के ८५ खिलाड़ियों ने भाग लिया. विजेता खिलाड़ियों का चयन विभागीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.
स्पर्धा को सफल बनाने के लिए राहुल ढाकणे, गौतम वाघमारे, मोहम्मद यासीन आदि ने परिश्रम किया. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सचिन आर्य ने किया जबकी आभार फहीम खान ने माना.
